अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी की खास पहल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देशभर की महिलाओं को बधाई दी और महिलाओं को सम्मान देने के लिए एक अनोखी पहल की।
1. पीएम मोदी का सोशल मीडिया महिलाओं के हाथ में
- आज के दिन पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को महिलाओं को संभालने का अवसर दिया गया।
- डॉ. अंजली अग्रवाल, जो सामर्थ्यम सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी की संस्थापक हैं, ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया हैंडल से ‘सुगम्य भारत’ पर एक प्रेरणादायक संदेश साझा किया।
- उन्होंने कहा कि “लेबल और बाधाओं को भूलकर हमें एक ऐसा भारत बनाना चाहिए, जहां हर महिला और हर व्यक्ति गरिमा और स्वतंत्रता के साथ जीवन जी सके।”
Namaste India and Happy #WomensDay.
I am Dr. @access_anjlee, founder of @samarthyam Centre for Universal Accessibility. Through PM @narendramodi’s social media handle, which I have the honour of taking over today, I want to ignite a spark of transformation, and seek a call to… pic.twitter.com/HTTgSYHpZd
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
2. पीएम मोदी का महिला सशक्तिकरण पर जोर
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा:
✅ “हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है।”
✅ “महिला दिवस पर मेरी सोशल मीडिया संपत्तियां उन महिलाओं द्वारा संचालित की जाएंगी, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है।”
3. पीएम मोदी की सुरक्षा सिर्फ महिलाओं के हाथ में
- पीएम मोदी गुजरात के नवसारी में ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं।
- उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी 3,000 महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी गई।
- यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री की सुरक्षा केवल महिला पुलिस बल द्वारा की जा रही है।
महिला सुरक्षा बल की तैनाती:
- 2,145 महिला कॉन्स्टेबल
- 61 महिला इंस्पेक्टर
- 197 पीएसआई (Police Sub-Inspector)
- 19 डीवाईएसपी (Deputy Superintendent of Police)
- 5 एसपी (Superintendent of Police)
- 1 डीआईजी (Deputy Inspector General of Police)
4. ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम
- पीएम मोदी का यह कार्यक्रम महिला उद्यमिता और आर्थिक सशक्तिकरण पर केंद्रित है।
- इसका लक्ष्य महिलाओं को स्वरोजगार और वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना है।
पीएम मोदी का यह कदम महिला सशक्तिकरण को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकेत देता है।
🔹 महिला सुरक्षा बल की तैनाती
🔹 सोशल मीडिया की कमान महिलाओं को सौंपना
🔹 ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम