पश्चिम यूपी के सबसे बड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला का दो साल से कहीं अता पता नहीं है। गैंगस्टर और एक लाख का इनामी इकबाल के घर के गेट पर पुलिस ने एक और वारंट चिपकाया है, जहां पहले से एक दर्जन से अधिक वारंट और कुर्की के नोटिस चिपके हुए हैं।
पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर 2 अप्रैल 2022 से मिर्जापुर थाने में 35 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं और उसका भाई महमूद अली, चित्रकूट जेल में बन्द है, जबकि चारों बेटे सहारनपुर जिला जेल में बंद हैं। हाजी इकबाल के बारे में ऐसा बताया जाता है कि वो मामला दर्ज होने से पहले ही शहर छोड़कर फरार हो गया था। वो इस वक्त कहां है, ये राज पुलिस उसके परिजनों से उगलवा नहीं सकी है। हाजी इकबाल की अरबों रुपए की संपत्ति को पुलिस-प्रशासन ने कुर्क किया हुआ है।
बीते दिन सीओ रुचि गुप्ता के साथ आई पुलिस टीम ने एक वारंट और चस्पा कर मुनादी करवाई और एक माह के भीतर इकबाल को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक इकबाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं, लेकिन वो भूमिगत है, हमारी कोशिश है कि वो पकड़ा जाए।