देश में सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन सवारों की मौत का एक बड़ा कारण सिर में चोट लगना होता है. कई बार दुपहिया वाहन सवार हेलमेट नहीं पहनने के कारण अपनी जान गंवा देते हैं तो कई बार हेलमेट की घटिया क्वालिटी के चलते भी दुर्घटना के कारण सिर में चोट लग जाती है. हालांकि अब केंद्र सरकार वाहन निर्माता कंपनियों के साथ मिलकर दुपहिया वाहन के साथ दो हेलमेट फ्री देने की स्कीम ला रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में यह बताया. साथ ही उन्होंने ‘राहवीर योजना’ को लेकर भी जानकारी दी.
नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में कहा, “हम लोग निर्णय कर रहे हैं कि जो टू-व्हीलर खरीदेगा, उसको वो कंपनी आईएसआई के स्टैंडर्ड के दो हेलमेट उस गाड़ी के साथ ही देगी, जिससे लोग हेलमेट पहने.”
यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है जो सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा है। आइए इसे संक्षेप में समझते हैं:
क्या है नई स्कीम?
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि:
अब जो भी व्यक्ति टू-व्हीलर (स्कूटी या बाइक) खरीदेगा, उसे उसी के साथ कंपनी की तरफ से ISI स्टैंडर्ड के दो हेलमेट मुफ्त दिए जाएंगे।
इसका उद्देश्य:
-
हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देना
-
सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोटों से मौत को रोकना
-
घटिया क्वालिटी के हेलमेट से बचाना
रोड एक्सीडेंट से जुड़े चौंकाने वाले आंकड़े:
-
हर साल 1.80 लाख लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है।
-
इनमें से बड़ी संख्या दुपहिया वाहन चालकों और सवारों की होती है।
-
हर साल 10,000 बच्चों की मौत स्कूलों के पास हादसों में होती है।
राहवीर योजना क्या है?
यह भी गडकरी जी द्वारा घोषित एक नई योजना है:
-
एक्सीडेंट के शिकार किसी भी व्यक्ति को अगर कोई अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे सरकार की ओर से ₹25,000 का इनाम मिलेगा।
-
घायल व्यक्ति को 7 दिन तक का इलाज खर्च (अधिकतम ₹1.5 लाख) भी सरकार देगी।
-
इससे दुर्घटना के बाद त्वरित इलाज मिल सकेगा और लगभग 50,000 जानें हर साल बचाई जा सकेंगी।