भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे, कैलाश मानसरोवर यात्रा सहित कई मुद्दों पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. हम उसके प्रत्यर्पण पर बेल्जियम पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मेहुल चोकसी को जल्द भारत लाया जाएगा ताकि उसे अदालत के समक्ष पेश किया जा सके.
#WATCH | On fugitive Mehul Choksi's arrest, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "Based on our extradition request, he was arrested. We are working closely with the Belgium side on his extradition." pic.twitter.com/MnmUKK8zLI
— ANI (@ANI) April 17, 2025
मेहुल चोकसी को 12 अप्रैल को बेल्जियम से गिरफ्तार किया गया था. भारतीय जांच एजेंसिया पिछले दो महीने से बेल्जियम एजेंसियों के संपर्क में थीं. भगोड़ा चोकसी पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी है. दरअसल, चोकसी कैंसर का इलाज कराने के बहाने बेल्जियम पहुंचा था और वहां से स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था. मगर इससे पहले भारतीय जांच एजेंसियां उसे दबोच लिया.
जल्द ही शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
कैलाश मानसरोवर यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम जल्द ही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जनता के लिए नोटिस जारी करेंगे. जल्द ही यात्रा की शुरूआत होने की संभावना है.
#WATCH | On Kailash Mansarovar Yatra, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We will soon issue a notice for the public on the Kailash Mansarovar Yatra. There is a possibility of resumption of the Yatra soon." pic.twitter.com/yjiRLWwGxY
— ANI (@ANI) April 17, 2025
वहीं, तहव्वुर राणा के मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में जो उसकी छवि बन गई वो कम नहीं होगी. उसे मुंबई हमलों के अन्य अपराधियों को भी न्याय के कटघरे में लाना होगा, जिन्हें वह अभी भी बचा रहा है.