पहलगाम नरसंहार के विरोध में राजधानी में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आक्रोश प्रदर्शन किया गया। भारी संख्या में एकत्र हुए हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इसमें भागीदारी की। आक्रोश प्रदर्शन में हिंदुओं पर हुए इस्लामिक आक्रमण पर बोलते हुए बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा कि ये जिहाद है और इस पर हिंदुओं को एक होना ही होगा। प्रदर्शन के दौरान इस्लामी कट्टरपंथी पाकिस्तान के पुतले को फांसी पर लटकाया गया, फिर उसको जलाया गया घंटाघर की मुख्य सड़क पर पाकिस्तान के झंडों को जमीन पर चिपकाए गया जिससे वहां पर जाने वाले सभी वहां और जूते रखकर उन पर चढ़ते हुए पाकिस्तान की इस कायराना हरकत और इस्लामी आतंकवाद के विरुद्ध मुखर हुए। श्री वर्मा ने कहा कश्मीर पहलगाम में जो विभत्स घटना हुई है ऐसी घटना भारत में कभी नहीं घटी।
जिसमें कभी भी ऐसी घटना आतंकवादियों द्वारा की गई उसमें भारतीय सेना को निशाना बनाया गया ये पहली एक आतंकवादी घटना सामने आई जिसमें पर्यटकों को धर्म के आधार पर अलग-अलग कर कर हिंदू धर्म के लोगों से उनका नाम उनके माथे पर तिलक उनके हाथ में कलावा बंधा देख उनको गोली मारी गई।
उन्होंने कहा हिंदू माताओं और बहनों के सुहाग उजड़ दिए मासूम बच्चों के सामने उनके दादा उनके पिता को गोली मार दी गई। इस्लामी आक्रमणकारियों ने हिंदुओं से कलमा पढ़वाया उससे भी संतुष्टि ना मिलने पर गोली मार दी गई। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल केंद्र सरकार को चेताना चाहता है कि वह शीघ्र अति शीघ्र जैसे इजराइल ने अपने निर्दोष नागरिकों की जान का बदला हमास के आतंकवादियों के सर्वनाश से लिया। उसी प्रकार भारतीय सरकार सेना को अनुमति दे और पाकिस्तान के भीतर घुसकर उसका सर्वनाश करने के संकल्प के साथ पाकिस्तान को उसकी औकात बताई जाए।
आक्रोश प्रदर्शन में व्यापार मंडल के विपिन नागलिया,महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ,सुनील मेसन,पंकज मेसन,द्रोण गुलाटी, सुनील बांगा,पवनदीप सिंह कुकरेजा विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री विशाल चौधरी,श्याम शर्मा प्रखंड अध्यक्ष राजेश सोमवंशी अनिल मेसोन आशीष बलूनी गौरव तोमर , हर्ष सहगल, आकाश पासवान, कपिल गोगिया, शैलेंद्र डोभाल, सौरभ गौतम,हरीश सेठ्ठी, हरीश कोहली प्रेम सेठ्ठी , रंजन साहनी अनीता चौहान,नवीन गुप्ता, अनिल चौहान, अमन स्वेडिया, एवं सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे।