उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में शनिवार को सनसनीखेज वारदात हुई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाह की दिनदहाड़े गोली मारकर और चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस निर्मम घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल है।
हमलावरों ने घेरकर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, पप्पू कुशवाह (उम्र करीब 55 वर्ष) सुबह बाइक से निकले थे। घर से लगभग 200 मीटर दूर बाजार क्षेत्र में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें घेर लिया।
चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिर चाकुओं से कई वार कर उनकी मौके पर ही हत्या कर दी।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस को सूचना मिलते ही भारी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया गया।
पुरानी रंजिश का मामला
प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का कारण सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि करीब दस वर्ष पहले पप्पू कुशवाह के भाई ने आरोपी पक्ष के एक युवक की हत्या कर दी थी। तभी से दोनों परिवारों के बीच तनाव चल रहा था।
पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
हत्या के बाद मोहम्मदाबाद गांव और आस-पास के इलाकों में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने शांति बनाए रखने की अपील की है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा।