जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान हैकर्स अब साइबर अटैक करने लगा है। राजस्थान सरकार के तीन विभागों की सरकारी वेबसाइट को हैकर्स ने निशाना बनाया है। स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण और शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर दिया और इन तीनों वेबसाइट पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिए। हालांकि जेडीए और डीएलबी की वेबसाइट को रिकवर कर लिया गया है लेकिन शिक्षा विभाग की वेबसाइट अभी तक पाकिस्तान हैकर्स के कंट्रोल में है।
पहलगाम हमले से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट डाली
पाकिस्तानी हैकर्स ने शिक्षा विभाग की सरकारी वेबसाइट को हैक करते हुए उस पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा कि अगला हमला गोलियों से नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी से होगा। आपत्तिजनक पोस्ट के ऊपर पाकिस्तानी साइबर फोर्स लिखा हुआ है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात को स्वायत्त शासन विभाग और जयपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइटों को हैक किया था उन्हें रिकवर कर लिया गया। आज मंगलवार सुबह शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि आईटी डिपार्टमेंट की टीम को एक्टिव कर दिया गया है। टीम इस वेबसाइट को भी रिकवर करने का प्रयास कर रही है।
पहलगाम पीड़ितों को बताया एक्टर
पोस्ट किए गए आपत्तिजनक पोस्टर में पहलगाम हमले के शिकार हुए पीड़ितों को पेड एक्टर बताया गया है। साथ ही इस हमले को आंतरिक घटना बताया। अंग्रेजी में लिखा है कि PAHALGAM WAS NO ATTACK, IT WAS AN INSIDE JOB. साथ ही इस पोस्ट पर पीड़ितों का फोटो भी अटैच किया गया है। इस पोस्ट पर भारतीय तिरंगे झंडे को आग में जलता हुआ दिखाया गया है।