पहलगाम हमले में आतंकियों द्वारा हिंदुओं को चिन्हित कर के मारे जाने के बाद से देशभर के हिंदुओं में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. वहीं इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता के. प्रभाकर भट ने आतंकी हमले का हवाला देते हुए सुझाव दिया कि ‘हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए घर में तलवार और चाकू रखने चाहिए.
ये सुझाव केरल के कासरगोड जिले के मंजेश्वर के वर्कडी में सोमवार को एक कार्यक्रम में दिया गया है. भट ने कहा, ‘हर हिंदू के घर में तलवार होनी चाहिए, अगर पहलगाम हमले के दौरान हिंदुओं ने तलवार दिखाई होती, तो वह काफी होता.’ उन्होंने महिलाओं से भी आग्रह किया कि वे अपने बैग में सामान्य सामान के साथ चाकू भी रखें.
6 इंच के चाकू रखने के लिए नहीं चाहिए लांसेंस
RSS नेता हिंदुओं से चाकू रखने की अपील करते हुए दावा किया कि छह इंच का चाकू रखने के लिए ‘लाइसेंस’ की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “अगर आप शाम के बाद बाहर हैं, तो हमला होने की पूरी संभावना है. हमलावरों से विनती न करें, बस चाकू दिखाएं और वे भाग जाएंगे.”
हिंदू-मुस्लिम झड़पों पर RSS नेता ने क्या कहा?
पिछले सांप्रदायिक तनावों का जिक्र करते हुए भट ने कहा, “पहले हिंदू-मुस्लिम झड़पों के दौरान हिंदू भाग जाते थे. अब यह बदल रहा है, हमें उठ खड़ा होना चाहिए और हर किसी को घर पर तलवार रखनी चाहिए.’
इस टिप्पणी पर कई लोगों आपत्ति जताई है. हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हिंदुओं को हथियार रखने की सालह पहले भी कई दक्षिणपंथी नेता देते आए हैं, लेकिन ये बयान ऐसे समय में दिया गया है जब भारत के हिंदू पहलगाम हमले के बाद गुस्से में हैं.