चंडोला तालाब एरिया में बांग्लादेशियों को गैरकानूनी तरीके से पनाह देने वाला लल्ला पठान उर्फ लल्ला बिहारी को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से दबोच लिया है। चंडोला का बादशाह माने जाने वाला लल्ला बिहारी अब पुलिस की गिरफ्त में है। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने लल्ला को दबोच लिया है। इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने प्रेस वार्ता में लल्ला के कारनामे खोले।
अहमदाबाद के चंडोला तालाब विस्तार में काफी अरसे से बांग्लादेशी घुसपैठिए रह रहे थे। इन सभी घुसपैठियों के खिलाफ अहमदाबाद पुलिस और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने साथ मिलकर कड़े पुलिस बंदोबस्त के साथ मेगा डिमोलिशन किया। अहमदाबाद का ये ऐतिहासिक डिमोलिशन 3 दिन तक चला, जिसमें गैरकानूनी तरीके से चंडोला विस्तार में घुसे हुए बांग्लादेशियों के दो हजार से ज्यादा अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान ही पुलिस ने लल्ला बिहारी का आलीशान फार्म हाउस ढूंढ निकाला जो कि झाड़ियों के पीछे ढंका पड़ा था। पुलिस ने लल्ला के फार्म हाउस एवं उसके 4 घर पर छापे मारकर बड़ी मात्रा में कई दस्तावेज जब्त किए हैं। लल्ला के बेटे फतेह मोहम्मद को पुलिस ने पांच दिन के रिमांड पर लिया था जबकि लल्ला पुलिस से भागता फिर रहा था। लेकिन आखिरकार अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने लल्ला बिहारी को टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर राजस्थान से दबोच लिया है।
कैसे दबोचा लल्ला बिहारी को
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने लल्ला बिहारी के बेटे फतेह मोहम्मद को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। उसकी पूछताछ में सामने आया कि लल्ला बिहारी राजस्थान में किसी शादी में शरीक होने गया है। जिसके चलते पुलिस राजस्थान पहुंची थी, लेकिन उस वक्त लल्ला हाथ नहीं लगा था। राजस्थान में फिर टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने लल्ला को दबोच लिया। लल्ला बिहारी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई हैं, लेकिन लल्ला पैरोल जंप करके भाग निकला था। लल्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, इसलिए वह उत्तर प्रदेश भागने के लिए राजस्थान में छिपा हुआ था जहां से आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच लिया।
लल्ला समेत 6 के खिलाफ शिकायत दर्ज
लल्ला बिहारी समेत पुलिस ने फिलहाल 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने फिलहाल चंडोला विस्तार के 4 एजेंट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की है जो कि बांग्लादेशियों के संपर्क में रहते थे और बांग्लादेश के भी संपर्क में रहते थे। यह 4 स्थानीय एजेंट एवं लल्ला का बेटा फतेह मोहम्मद और लल्ला बिहारी को मिलाकर 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है।
लल्ला को 3 बेगम, 9 बच्चे
लल्ला के बेटे की पूछताछ में सामने आया है कि लल्ला बिहारी को तीन बेगम हैं और उसके 9 बच्चे भी हैं। लल्ला बिहारी पहले चिनाई का काम करता था, जिसके चलते उसका नाम बिहारी पड़ा। उसके कुछ बच्चे लल्ला के साथ ही उसके व्यवसाय में जुड़े हुए हैं, जबकि कुछ बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। उसकी एक बेटी डॉक्टर की पढ़ाई कर रही है।
क्या थी लल्ला की मोडस ऑपरेन्डी
क्राइम ब्रांच को प्राथमिक जानकारी मिली है कि लल्ला स्थानीय एजेंट्स के जरिए बांग्लादेशियों को भारतीय नागरिकता दिलवाने का काम करता था। यह एजेंट्स बांग्लादेश के सीधे संपर्क में रहते थे और बांग्लादेश से किसको भारत आना है और किस प्रकार से नागरिकता चाहिए, यह सब तय होने के बाद गैरकानूनी रूप से भारतीय नागरिकता देने की कीमत फिक्स की जाती थी। पुलिस को कुछ डॉक्युमेंट्स हाथ लगे हैं लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा है। लल्ला बिहारी के नाम पर पांच प्रॉपर्टी दर्ज हैं, जिनमें से चार प्रॉपर्टी पर पुलिस ने गुरुवार शाम को ही छापे मारकर बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए हैं।
अब लल्ला के साम्राज्य की नींव को खंगालेगी पुलिस
लल्ला बिहारी ने चंडोला में किसकी मदद से इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा किया, उस दिशा में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया है। लल्ला के साथ संपर्क में रहे एजेंट्स, लल्ला के साथ काम करने वाले स्थानीय लोग, उसके बेटे समेत की पूछताछ पुलिस करेगी। पुलिस की जांच में एक बात सामने आई है कि लल्ला के साथ कुछ स्थानीय नेता भी मिले हुए थे। पुलिस ने चंडोला से 200 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। उनकी पूछताछ में यह खुलासा हुआ है, जिसके चलते अब पुलिस किस नेता का संपर्क था, उस दिशा में जांच करेगी। कुछ बांग्लादेशियों के पास से भारतीय नागरिकता के दस्तावेज मिले हैं, तो यह कैसे तैयार हुए, इसके लिए लेटरपैड कहां से आए, किस नेता ने लल्ला को मदद की — इन सभी सवालों के जवाब अब पुलिस खंगालेगी।
बेटे ने पूछताछ में खोला कच्चा चिट्ठा
लल्ला बिहारी का बेटा फतेह मोहम्मद पुलिस रिमांड पर है। इस पूछताछ के दौरान फतेह मोहम्मद ने बताया कि वह बाप-बेटा मिलकर चंडोला में वेश्या व्यापार चलाते थे। फतेह मोहम्मद के पास से पुलिस को 43 किराये के करार दस्तावेज मिले हैं, जिसके चलते अब पुलिस चंडोला में मकान किराये पर देने वाले मकान मालिक एवं किरायेदार पर भी शिकायत दर्ज करेगी। लल्ला बिहारी बांग्लादेशियों को किराये पर मकान देने के साथ-साथ उस मकान में गैरकानूनी तरीके से लाइट कनेक्शन भी दिलवाता था। इतना ही नहीं, वह बांग्लादेश में रहने वाले बांग्लादेशियों के सीधे संपर्क में था और उनसे लाखों रुपये लेकर भारतीय नागरिकता गैरकानूनी रूप से दिलवाता था। जब वह बांग्लादेशी भारत आते, तो उनसे लल्ला गैरकानूनी काम भी करवाता था। इसी गैरकानूनी धंधों से मिले पैसों से लल्ला ने लक्ज़ूरियस फार्म हाउस खड़ा किया था, जिसमें वह शराब और शबाब की महफिल जमाता था। पुलिस ने अब लल्ला को रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।