बीती रात पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एक बड़ा हमला करने की कोशिश की, जिसमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया। लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने अद्भुत दक्षता दिखाते हुए पाकिस्तान के सभी हमलों को हवा में ही मार गिराया।
जम्मू में ब्लैकआउट और सायरन
जैसे ही पाकिस्तान की ओर से जम्मू में पहला हमला हुआ, पूरे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया और हवाई हमले के सायरन बजने लगे। सुरक्षा बलों को उच्चतम स्तर पर अलर्ट किया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हमले के बाद मलबा कुछ रिहायशी इलाकों में गिरा, जिससे एक मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
Indian Army successfully repels drone attacks, retaliates against ceasefire violations by Pakistan along LoC
Read @ANI Story | https://t.co/W2sJdZc82z#IndianArmy #PahalgamTerroristAttack #LOC pic.twitter.com/wRfcF8Q1Ku
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2025
कोई हताहत नहीं, मलबे की तस्वीरें आई सामने
भारतीय वायु सेना द्वारा सभी ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट किए जाने के बावजूद, उनका मलबा कुछ इलाकों में गिरा। शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना तड़के करीब 4:30 बजे की है। पुलिस मलबे को जांच के लिए अपने साथ ले गई है।
भारत का जवाब – तीन पाकिस्तानी फाइटर जेट्स मार गिराए
भारत ने न केवल ड्रोन और मिसाइल हमले विफल किए, बल्कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमानों को भी मार गिराया। इनमें दो JF-17 और एक F-16 शामिल हैं। एक पाकिस्तानी पायलट को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
Indian Army says, "Pakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 8 and 9 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/3HBfuUtCH5
— ANI (@ANI) May 9, 2025
पाकिस्तान की हरकत पर सख्त चेतावनी संभव
सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस हमले को लेकर पाकिस्तान को घेरने की तैयारी कर रहा है। साथ ही सीमा पर तैनाती को और सुदृढ़ किया गया है।
यह हमला दर्शाता है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे की कोशिशें जारी हैं, लेकिन भारत की सैन्य और तकनीकी तैयारी इतनी मजबूत है कि किसी भी प्रकार की घुसपैठ या हमला सफल नहीं हो सकता। जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से दूर रहने की अपील की गई है।