पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। सोमवार (12 मई 2025) रात करीब 9 बजे पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन सीजफायर (गोलीबारी न करने की सहमति) का उल्लंघन किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के सांबा, पंजाब के जालंधर और पठानकोट, और राजस्थान के बाड़मेर इलाकों में संदिग्ध ड्रोन (बिना पायलट वाले विमान) देखे गए।
#WATCH | J&K: Red streaks seen and explosions heard as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Samba.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/EyiBfKg6hs
— ANI (@ANI) May 12, 2025
भारतीय वायु रक्षा प्रणाली तुरंत हरकत में आई और सांबा तथा पठानकोट में इन ड्रोन को मार गिराया। पंजाब के होशियारपुर में भी धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि, भारतीय सेना ने सोमवार (12 मई 2025) रात करीब 11:30 बजे स्पष्ट किया कि अब किसी भी दुश्मन के ड्रोन की सूचना नहीं है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
इन घटनाओं के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सोमवार (12 मई 2025) रात को पंजाब के अमृतसर में भी ब्लैकआउट (बिजली बंद) कर दिया गया था। अमृतसर के जिला उपायुक्त (डीसी) ने लोगों से घरों की बत्तियां बंद रखने और खिड़कियों से दूर रहने की अपील की थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसी तरह, होशियारपुर जिले में भी कुछ इलाकों में एहतियात के तौर पर आंशिक ब्लैकआउट किया गया था।
No enemy drones are being reported at present. The situation is calm and under full control: Indian Army pic.twitter.com/kutpFyVnRO
— ANI (@ANI) May 12, 2025
इन तनावपूर्ण हालातों के बीच, सोमवार (12 मई 2025) शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बड़े सैन्य अधिकारियों (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स – DGMO) के बीच बातचीत हुई। इस बातचीत का मुख्य उद्देश्य सीमा पर शांति बनाए रखना और गोलीबारी को पूरी तरह से रोकना था। दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि भविष्य में सीमा पर किसी भी तरह की गोलीबारी नहीं की जाएगी।
दोनों देशों के बीच 10 मई 2025 की शाम से ही सीजफायर लागू है। इसके बावजूद, सीमा पर ड्रोन की गतिविधियां चिंता का विषय बनी हुई हैं। पिछले कुछ दिनों से हमारी सेना के बड़े अधिकारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं, जो सीमा पर सुरक्षा और जवाबी कार्रवाई से संबंधित है।
ऑपरेशन सिंदूर 7 मई 2025 को शुरू हुआ था और तब से लेकर अब तक पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में हमारे 5 सैनिक, 2 BSF जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 60 जवान घायल हुए हैं। इसके अलावा, दुर्भाग्य से 27 आम नागरिकों की भी जान चली गई है।
सीमा पर लगातार हो रही इन घटनाओं के कारण स्थानीय लोगों में डर का माहौल है, लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह से मुस्तैद है और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।