जून का महीना शुरू हो चुका है लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अभी गर्मी का प्रकोप कम ही देखने को मिला है। हर दूसरे-तीसरे दिन होने वाली बारिश की वजह से मौसम में राहत है। तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही है। आसमान में बादल और सूरज की लुकाछिपी चल रही है। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से कुछ राहत तो मिली है लेकिन अब अचानक से मौसम करवट ले सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार 8 जून को दिल्ली समेत आसपास के कई इलाकों में भीषण उमस वाली गर्मी पड़ेगी। हालांकि बुधवार 7 जून को कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
IMD के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं गुरुवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और 12 जून तक 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही दिन में तेज गर्म हवाओं के चलने की भी चेतावनी दी गई है। IMD ने बताया है कि अगले कुछ दिनों में समूचे उत्तर प्रदेश में तेज लू चलेगी और तापमन में बढ़ोतरी होगी। हालांकि इस दौरान राजस्थान के कई इलकों में हलकी बारिश हो सकती है, जिससे वहां तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में लू का चलना जारी रहेगा। अभी तक राज्य में लू का प्रकोप ज्यादा नहीं था लेकिन आज 7 जून से 10 जून तक लू अपना भीषण रूप दिखाएगी। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, पूर्वी झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कई इलकों में भी लू का प्रकोप देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि इस दौरान ज्यादा जरुरी होने पर ही बाहर निकलें, क्योंकि यह लू बेहद ही खतरनाक साबित हो सकती है। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और पूरे शरीर को ढककर ही बाहर जाएं।