देशभर के बीएसएनएल (BSNL) उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। वे जल्द ही 4G और 5G सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बीएसएनएल को 4जी और 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए 89,047 करोड़ रुपये के भारी पैकेज को मंजूर कर दिया। इस पैकेज से बीएसएनएल देशभर में तेजी से 4G और 5G सेवा शुरू कर पाएगा। इसका लाभ देशभर के उपभाक्ताओं होगा, विशेषकर गांव और छोटे शहर में रहने वाले को। आपको बता दें कि मौजूदा समय में सरकारी कंपनी बीएसएनएल वित्तीय संकट का सामना कर रही है। इसके चलते 4G और 5G की सेवा अपने उपभोक्ताओं को नहीं दे पा रही है, जिससे वह प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रही है।
हाल ही में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल जून के मध्य तक 200 स्थानों पर 4जी सेवाओं की पेशकश करना शुरू कर देगी। देश में ही निर्मित 4जी दूरसंचार उपकरणों को बीएसएनएल ने चंडीगढ़ और देहरादून के बीच 200 स्थानों पर लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल नवंबर-दिसंबर तक बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क को उन्नत कर 5जी में बदल दिया जाएगा। बीएसएनएल ने 4जी नेटवर्क की स्थापना के लिए टीसीएस और आईटीआई को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक का अग्रिम ऑर्डर दिया हुआ है। इन उपकरणों को देश भर में 1.23 लाख से अधिक जगहों पर लगाया जाएगा। वैष्णव ने कहा, “बीएसएनएल जिस रफ्तार से नेटवर्क लगाएगा, उसे देखकर आप चकित हो जाएंगे। तीन महीने तक परीक्षण चलने के बाद हम एक दिन में 200 जगहों पर नेटवर्क लगाने लगेंगे। शुरू में यह नेटवर्क 4जी के तौर पर काम करेगा और नवंबर-दिसंबर तक थोड़े-बहुत सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ इसे 5जी में तब्दील कर दिया जाएगा।”