अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला व स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हाल ही में ट्रंप ने मस्क को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने सरकार से मिली सब्सिडी का गलत इस्तेमाल जारी रखा, तो उन्हें “दुकान बंद कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ सकता है“।
It is obvious with the insane spending of this bill, which increases the debt ceiling by a record FIVE TRILLION DOLLARS that we live in a one-party country – the PORKY PIG PARTY!!
Time for a new political party that actually cares about the people.
— Elon Musk (@elonmusk) June 30, 2025
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रूथ” पर पोस्ट करते हुए कहा कि एलन मस्क अब तक इतनी भारी सब्सिडी ले चुके हैं, जितनी शायद किसी इंसान को इतिहास में कभी नहीं मिली।
ट्रंप ने आगे लिखा,
“सब्सिडी के बिना मस्क न कोई रॉकेट लॉन्च कर पाएंगे, न सैटेलाइट, और न ही इलेक्ट्रिक कार बना सकेंगे। हमारा देश भी बच जाएगा।”
इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि वह मस्क के पीछे DOGE (Department of Government Efficiency) को लगाने की योजना बना रहे हैं ताकि उनकी कंपनियों द्वारा ली गई सब्सिडी की जांच और कटौती की जा सके, जिससे सरकारी पैसे की बचत हो।
यह विवाद उस समय और बढ़ गया जब एलन मस्क ने ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की आलोचना करते हुए उसे “सुअरों की पार्टी” कहा और संकेत दिए कि वह अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोल भी साझा किया, जिसमें ट्रंप की नीति “बिग ब्यूटीफुल बिल” को उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के लिए राजनीतिक आत्महत्या करार दिया। इस पोल में 50% से अधिक लोगों ने मस्क के पक्ष में वोट किया।
यह विवाद अब केवल व्यक्तिगत हमला नहीं रह गया है, बल्कि राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर अमेरिका की भविष्य की दिशा को लेकर बड़ा टकराव बनता दिख रहा है—जहां एक ओर ट्रंप मस्क को सब्सिडी पर पलटवार करने की धमकी दे रहे हैं, वहीं मस्क खुद को राजनीतिक विकल्प के तौर पर पेश कर रहे हैं।
Polls show that this bill is political suicide for the Republican Party pic.twitter.com/HJwKZ9g4tu
— Elon Musk (@elonmusk) June 28, 2025
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel