सबसे अधिर वेतन पाने वाले राष्ट्राध्यक्षों में पहले पायदान पर हैं. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग (Lee Hsien Loong). वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के अनुसार उन्हें वैश्विक स्तर पर किसी भी नेता की तुलना में सबसे अधिक वेतन मिलता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें प्रति वर्ष लगभग 13 करोड़ रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं.
दूसरे नंबर पर हैं हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ली का चिउ (John Lee Ka Chiu Salary). साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, उनकी सालाना वेतन लगभग 5,54,06,736 रुपये है.
स्विस परिसंघ के अध्यक्ष एलेन बेर्सेट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक जनवरी 2023 से उन्हें सालाना 4,16,31,291 रुपये सैलरी के रूप में मिल रहे हैं.
स्विस परिसंघ के अध्यक्ष एलेन बेर्सेट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक जनवरी 2023 से उन्हें सालाना 4,16,31,291 रुपये सैलरी के रूप में मिल रहे हैं.
इस लिस्ट में पांचवा नाम है ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज़ का. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इनकी सालाना सैलरी 3,11,96,998 है.