बॉलीवुड अभिनेता मुकेश खन्ना ने एक बयान को लेकर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को आड़े हाथों लिया है। साथ ही उन्होंने शाह को कट्टर और उनकी बातों को घटिया बताया है। इस बयान की निंदा करते हुए उन्होंने खूब खरीखोटी सुनाई है। दरअसल, बीते दिनों नसीरुद्दीन शाह ने भारत में मुसलमानों की स्थिति पर अपनी राय रखी थी, जहां उन्होंने कहा था कि आजकल मुस्लिमों से नफरत करना फैशन हो गया है। उन्होंने किसी की नाम नहीं लिया था, लेकिन उनका संकेत साफ था कि वह फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बात कर रहे हैं।
अब इस मामले में अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल ‘भीष्म इंटरनेशनल’ पर वीडियो जारी करके नसीरुद्दीन शाह के बयान पर पलटवार किया है। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा अपडेट भी शेयर किया है। मुकेश खन्ना ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘एक बेहतरीन एक्टर इतनी घटिया और बचकानी बात कह सकता है ये मुझे नसीरुद्दीन शाह को देखकर पता चला। कहते हैं हिंदुस्तान में मुस्लिम सुरक्षित नहीं! साक्षी, श्रद्धा, अंकिता कांड, कानपुर हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ के अलावा दिन दहाड़े एक दर्जी की गर्दन काटने की वीभत्स घटना के बाद भी आप कहने का दुस्सहास रखते हैं कि हमारे देश में मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं। अरे… कोई सुरक्षित नहीं हैं तो वो 100 करोड़ हिन्दू ही हैं। आप कट्टर बन चुके हैं जो एक एक्टर को शोभा नहीं देता, ऐसा है तो शामिल हो जाइये लव जिहाद की टीम को प्रमोट करने वाली गैंग में, विचार आपने करना हैं वरना लोगों ने आपकी फिल्मे देखना बंद कर देना है। भगवान आपको सद्बुद्धि दे !!!’
वीडियो में मुकेश खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में कोई सबसे ज्यादा सुरक्षित है, तो वह है मुसलमान। अगर उन्हें डर है तो बाहर के मुल्क से। अंदर रहकर डर पैदा किया, लव जिहाद के नाम पर, ईमानदारी से देखेंगे, तो पता लगेगा। पिछली पार्टियों ने इस देश में मुस्लिमों को जिस तरह से सुरक्षा दी, भले ही वह पार्टी के नाम पर हो, वह अवरणीय है। इसलिए अपने बयान को दुरुस्त रखिये।
मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि ऐसे बयान मत दीजिए। आप एक्टर हैं, समझदार हैं और सुलझे हुए एक्टर हैं। मैं आपसे मिला हूं, दो साल आपके साथ रहा हूं, लेकिन आप ऐसे बयान मत दीजिए नसीरुद्दीन शाह जी की हिंदुस्तान में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं।