सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ इस समय खूब चर्चा बटोर रही है। 22 साल पहले ‘गदर एक प्रेम कथा’ ने जिस तरह से गदर मचाई थी, ठीक उसी तरह अब उसका दूसरा पार्ट भी धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में गदर 2 का टीजर रिलीज हुआ है।
टीजर की शुरूआत में एक महिला की आवाज आती है, जो कहती है कि दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वर्ना इस बार दहेज में लाहौर ले जाएगा। इसके बाद एंग्री यंगमैन की तरह सनी देओल की एंट्री होती है। टीजर में सनी देओल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं, जिन्हें अपने दुश्मनों का सफाया करते हुए देखा जा सकता है। फिर स्क्रीन पर तारा सिंह इज बैक लिखकर आता है, आखिर में इमोशन करने वाला गाना घर आ जा परदेसी आ जात है। फिलहाल टीजर काफी इमोशनल करने वाला है। ‘गदर 2’ का टीजर एक मिनट नौ सेकेंड का है, जिसे देखते समय आप एक मिनट के लिए भी पलक नहीं झपका पाएंगे। बता दें कि यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘गदर 2’ फिल्म भारत-पाकिस्तान बंटवारे और भारत की आजादी से वक्त की कहानी है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे सनी देयोल और अमीषा पटेल जो दो अलग-अलग धर्म के पति-पत्नी हैं, जिनका नाम तारा सिंह और सकीना है, वो बंटवारे में अलग-अलग हो जाते हैं। जिसके बाद तारा सिंह से जुदा हुई उनकी पत्नी सकीना को लेने पाकिस्तान जाता है तारा सिंह इस बीच वो अपने बेटे को भी साथ लिए होता है। इस फिल्म में तारा सिंह अपनी पत्नी को वापस लाने में पूरे पाकिस्तान को हिलाकर रख देता है।
फिल्म मेकर्स ने ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले दर्शकों को ‘गदर एक प्रेम कथा’ दिखाकर ये पूरी कहानी दोबारा याद दिला दी है, जिसकी वजह से दर्शक आगे की कहानी को बेहतरी से समझ सकें। बतादें, ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले थिएटरों में ‘गदर एक प्रेम कथा’ को रिलीज किया गया है, जो कि सदी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है।
फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। गदर 2 में इस फिल्म की आगे की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म में गदर एक प्रेम कथा की तरह सनी और अमीशा की जबरदस्त केमिस्ट्री एक बार फिर से दर्शकों नजर आने वाली है।