उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला शहर में एक नाबालिग हिंदू लड़की को एक मुस्लिम युवक द्वारा प्रेम का झांसा देकर भगा ले जाने की घटना के बाद उमड़े जनाक्रोश से पहाड़ की शांत वादियों में आक्रोश उपजा है। लव जिहाद की इस घटना विरुद्ध जिले भर में हिंदू जनमानस में गुस्सा है, बाजार बंद कर जुलूस निकाले गये और लव जिहाद के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की गई है।
गुस्से की यह आग तब भड़की जब एक मुस्लिम युवक उबेद खान खरसाडी मोरी निवासी कक्षा 9 की एक हिंदू नाबालिग छात्रा को अपने साथ भगा कर ले जा रहा था। उक्त छात्रा पुरोला में अपने मामा के यहां रह कर पढ़ रही थी। उबेद खान ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर 26 मई को अपने साथी जितेंद्र सैनी के साथ ले जाने लगा। इसकी भनक लगने पर स्थानीय लोगों ने पुरोला से इन तीनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के बाद लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
घटना के अगले दिन पुरोला बाजार में हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल के लोगों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। उन्होंने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय भवन स्वामियों ने किसी भी गैर-हिंदू को किराये पर अपनी दुकान और मकान न देने का फैसला लिया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृज मोहन चौहान ने कहा कि यहां काम करने वाले मुस्लिम लड़के नाम बदल कर पहाड़ की भोली-भाली लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बना रहे है जिसे सहन नहीं किया जा सकता। घटना की प्रतिक्रिया देख कर पुरोला और आसपास रह रहे 42 से ज्यादा मुस्लिम परिवार रातों-रात क्षेत्र छोड़ कर भाग गए।
स्थानीय लोगों में ऐसी एकजुटता पहले कभी नहीं देखी गई। लव जिहाद के विरोध की आग आसपास के कस्बों में भी फैलती चली गई। बड़कोट में हजारों लोगों ने सड़क पर आकर आक्रोश जताया और गैर-हिंदुओं को क्षेत्र से चले जाने का फरमान भी सुनाया। भारी जनाक्रोश और प्रदर्शन को देखते हुए निकटवर्ती जिलों की पुलिस फोर्स यहां बुला ली गई।