यहां पर एक हिंदू-मुस्लिम युवक-युवती की प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया है. 21 साल के युवक मनोहर की हत्या के बाद शरीर के 7-8 टुकड़े किए गए और फिर शव बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामले में दो लड़की और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद मौके पर तनाव हो गया था. हालांकि, कोई अप्रिय घटना पेश नहीं आई है. चंबा के एसपी अभिषेक यादव (SP Chamba) ने मर्डर की पुष्टि की है.
चंबा, हिमाचल प्रदेश।
6 जून को हिंदू युवक गायब हुआ 9 जून को लाश मिली! मुस्लिम लड़की से प्रेम करने पर दलित हिन्दू युवक मनोहर लाल (25) की बेरहमी से हत्या!
7-8 टुकड़ों में लाश काटकर नाले में पत्थरों से दबा दिया!
लड़की का भाई शब्बीर गिरफ़्तार #HimachalPradesh#murder #CrimeNews pic.twitter.com/6dxVIHTC13
— One India News (@oneindianewscom) June 13, 2023
जानकारी के अनुसार, चम्बा के सलूनी के किहार के बांदल गांव का यह मामला है. 9 जून को युवक लाश मिली है. युवक मनोहर 6 जून से लापता था. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग जुड़ा यह मामला है. युवक और युवती की काफी अच्छी जानपहचान थी. लेकिन लड़की के परिवार वालों को यह पसंद नहीं था.
आरोप है कि लड़की के भाई ने युवक की हत्या के बाद उसके शरीर के 8 टुकड़े किए तथा फिर इन टुकड़ों को बोरी में बंद कर दिया. बाद में आरोपियों ने नाले में पत्थरों के नीचे बोरी को दबा दिया. नौ जून को जब कुछ लोग मौके से गुजर रहे थे तो उन्हें बदबू आई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जांच-पड़ताल में बोरी से मनोहर के शरीर के हिस्से मिले हैं. बताया जा रहा है कि कुल्हाड़ी से मनोहर की बॉडी को काटा गया. उसके शरीर के कुछ हिस्से भी गायब हैं.
चंबा, हिमाचल प्रदेश।
6 जून को हिंदू युवक गायब हुआ 9 जून को लाश मिली! मुस्लिम लड़की से प्रेम करने पर दलित हिन्दू युवक मनोहर लाल की बेरहमी से हत्या!
7-8 टुकड़ों में लाश काटकर नाले में पत्थरों से दबा दिया!
लड़की का भाई शब्बीर गिरफ़्तार #TrendingNow #TrendingTweet #TrendingNews pic.twitter.com/SAicnLn8YW
— One India News (@oneindianewscom) June 13, 2023
पूरे मामले पर चंबा के एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि युवक की हत्या का मामला सामने आया है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, भाँदल हत्याकांड के आरोपियों का उनकी बिरादरी ने अपने समाज से बहिष्कार कर दिया है. घटना के बाद हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. युवक मनोहर की मां ने बेटे की हत्या के आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है. मनोहर का एक छोटा भाई भी है.
बता दें कि मुंबई में हाल ही में एक शख्स ने अपनी पार्टनर की हत्या के बाद कई टुकड़े कर दिए थे. वहीं, दिल्ली में श्रद्धावॉल हत्याकांड में भी कुछ ऐसा ही हुआ था.