उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकप्रियता के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए 2.5 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. गौरतलब है कि योगी की लोकप्रियता सरहदों को पार कर गई है. सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में कई नेताओं और मशहूर हस्तियों को अभी इस मुकाम तक पहुंचना बाकी है. वह ट्विटर पर इस संख्या को पार करने वाले पहले मुख्यमंत्री भी हैं. योगी ने यह आंकड़ा आठ साल में हासिल किया है. उन्होंने सितंबर 2015 में ट्विटर पर अपना आधिकारिक हैंडल शुरू किया
2017 में उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद जिस तरह से उन्होंने राज्य में विकास और सुशासन के साथ-साथ कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार दिखाए, इससे उनकी लोकप्रियता में गुणात्मक वृद्धि देखी गई है. ट्विटर पर 25 मिलियन फॉलोअर्स के साथ योगी एक ऐसे क्लब का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं. मुख्यमंत्री सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं. कू ऐप पर भी उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं.
यूपी के सीएम कानून व्यवस्था को काबू रखने के मामले में यूपी की करीब 24 करोड़ आबादी के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. अपराधियों के खात्मे और माफियाओं की संपत्तियों पर चले बुलडोजर ने उन्हें ‘बुलडोजर बाबा’ के रूप में नई पहचान दिलाई. अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ की गिनती सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय मुख्यमंत्री और राजनेता के रूप में होती है. अपने पहले कार्यकाल में ही सीएम पद की शपथ लेते ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अपराध तथा अपराधी के खिलाफ अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. उत्तर प्रदेश की बेहद खराब पड़ी कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया है.