आंध्र प्रदेश में बुधवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। हालांकि, इस दौरान किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि थडी और अंकापल्ले के बीच आज सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी।
Andhra Pradesh | A goods train derailed between Thadi and Ankapalle today morning. Officials of South Central Railway are clearing the railway track at the site of the goods train derailment: CPRO, South Central Railway pic.twitter.com/uFIniFok9A
— ANI (@ANI) June 14, 2023
उन्होंने कहा कि दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारी मालगाड़ी के पटरी से उतरे स्थल पर रेलवे ट्रैक की सफाई कर रहे हैं। इससे भले ही किसी तरह के नुकसान के खबर सामने नहीं आई है, लेकिन इस कारण से कई ट्रेनें रद हो गई है और कई के समय बदले गए हैं।
दक्षिण मध्य रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 12805 विशाखापट्टनम-लिंगमपल्ली, 22701 विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा, 22702 विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम और 17240 विशाखापट्टनम-गुंटूर को रद किया गया है।
वहीं, गुरुवार को चलने वाली दो ट्रेनों 12806 लिंगमपल्ली-विशाखापट्टनम और 17239 गुंटूर-विशाखापट्टनम को भी कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद जाने वाली एक ट्रेन का समय बदला गया है।