प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल पूरा होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जताई। केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को कहा कि मोदी राज के 9 साल में भारत ने लालफीताशाही से ‘रेड कार्पेट’ तक का सफर तय किया है।
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने एक परेशानी मुक्त कारोबारी माहौल बनाया, जिससे देश एक पसंदीदा एफडीआई केंद्र बन गया है। शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नौ साल के व्यापार में आसानी में विकास को गति देने के लिए भारत की आकांक्षाओं को उजागर किया है।
अमित शाह ने ट्विटर पर जताई खुशी – अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत ने काराबारी सुगमता के नौ साल के दौरान लालफीताशाही से रेड कार्पेट तक का सफर पूरा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक कुशल कर प्रणाली, निवेशक अनुकूल नीति और मंजूरी की आसान प्रक्रिया की शुरुआत की ताकि परेशानी मुक्त कारोबारी माहौल और भारत को एफडीआई का पसंदीदा केंद्र बनाया जा सके।’
PM @narendramodi Ji unleashed the aspirations of India to drive growth in the #9YearsOfEaseOfBusiness.
Whether it is Start Up India, Stand Up India, PLI or digital transformation, a whole-of-the-government approach to facilitating growth spurred innovation and development. pic.twitter.com/s2b1uqzH58
— Amit Shah (@AmitShah) June 14, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चाहे ‘स्टार्ट अप इंडिया’, ‘स्टैंड अप इंडिया’, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना हो या डिजिटल परिवर्तन हो, सरकार के समग्र दृष्टिकोण ने नवाचार और विकास को बढ़ावा दिया है और सुविधानुसार तरीके से विकास सुनिश्चित किया है।