दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग बुझाने का काम जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जान बचाने के लिए बच्चों को खिड़की के निकलकर तार के सहारे बिल्डिंग से नीचे उतरना पड़ा. बता दें कि दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक बिल्डिंग में आग लगी है. लोगों को तारों के सहारे निकाला गया. फायर ब्रिगेड की 11 गाडियां मौके पर पहुंची हैं. राहत-बचाव कार्य चल रहा है. बता दें कि आज (गुरुवार को) दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि मुखर्जी नगर की ज्ञान बिल्डिंग (Gyana Building) में आग लग गई हैं. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर 11 फायर टेंडर्स पहुंचे. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
जानकारी के मुताबिक, सुमन नलवा पीआरओ ऊपर कोचिंग सेंटर है. कई छात्र खिड़की के नीचे आने का प्रयास कर रहे थे. आग पर काबू पा लिया गया है. छात्रों को अस्पताल ले जाया गया है. एक मीटर में आग लगने से हादसा हुआ.