मणिपुर में रह रहकर हिंसा हो रही है. राजधानी इंफाल में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में आग लगा दी गई. अधिकारियों ने बताया कि ये घटना जिस वक्त हुई केंद्रीय मंत्री घर पर नहीं थे. इंफाल में कर्फ्यू के बावजूद भीड़ मंत्री आवास तक पहुंच गई. मंत्री के आवास पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे.
मैतेई और कुकी समुदाय के बीच दो महीने से तनाव चल रहा है. कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे. वहां उन्होंने कई बैठकें की और लोगों ने शांति की अपील भी की. उन्होंने कहा था कि कोर्ट के एक आदेश के कारण राज्य में हिंसा भड़की है. स्थानीय विधायकों ने अपने घरों के आगे एक बॉक्स लगा दिया है. इसमें लिखा गया है कि लूटे और छीने हथियारों को इस बॉक्स में फेंक दे.
#WATCH | Manipur: A mob torched Union Minister of State for External Affairs RK Ranjan Singh's residence at Kongba in Imphal on Thursday late night. https://t.co/zItifvGwoG pic.twitter.com/LWAWiJnRwc
— ANI (@ANI) June 16, 2023
I am currently in Kerala for official work. Thankfully, nobody got injured last night at my Imphal home. The miscreants came with petrol bombs and damage has been done to the ground floor and first floor of my home: Mos MEA Rajkumar Ranjan Singh to ANI
— ANI (@ANI) June 16, 2023
अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने कहा है कि मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है. मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा. इस तरह की हिंसा में जो लोग शामिल हैं वो अमानवीय हैं. उन्होंने कहा कि इस समय मैं आधिकारक काम से केरल आया हूं. शुक्र है कल रात मेरे इंफाल वाले घर पर कोई घायल नहीं हुआ. हिंसक लोग पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के ग्राउंड फ्लोल और फर्स्ट फ्लोल को नकुसान पहुंचाया गया है.