एआई के आने के बाद से हर तरफ बस इसी की चर्चा है लेकिन एक तरफ जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसके कई नुकसान भी हैं. बता दें कि एआई को दुनियाभर के कई बड़े दिग्गज खतरे की घंटी बता चुके हैं. बता दें कि टेस्ला और ट्विटर के हेड एलन मस्क का कहना है कि एआई ह्यूमैनिटी के लिए खतरा बन चुका है.
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में Yale CEO Summit में सीएनएन द्वारा किए लेटेस्ट सर्वे के मुताबिक, 42 फीसदी सीईओ का मानना है कि आने वाले 5 से 10 सालों में एआई मानवता पर भारी पड़ेगा.
बता दें कि सर्वे में कोका-कोला, वॉलमार्ट, ज़ूम और Xerox आदि 119 कंपनियों के सीईओ शामिल हुए थे. सर्वे के नतीजे सामने आने के बाद येल प्रोफेसर जेफरी सोननफेल्ड का कहना है कि यदि सच में ऐसा होता है तो ये बहुत ही खतरनाक होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, 34 फीसदी सीईओ का कहना है कि अगले 10 साल में एआई मानवता पर भारी पड़ेगा तो वहीं 8 फीसदी लोगों का कहना है कि ये असर अगले5 सालों में देखने को मिलेगा.
बता दें कि जहां एक ओर 42 फीसदी सीईओ का कहना है कि एआई मानवता पर भारी पड़ेगा तो वहीं 58 प्रतिशत सीईओ का ये मानना है कि एआई मानवता पर हावी नहीं होगा.
हाल ही में ओपनएआई के सीईओ Altman भारत आए थे और उन्होंने कहा था कि एआई लोगों की नौकरी को रिप्लेस कर सकता है. इसके अलावा उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट किया था कि बेशक एआई नौकरी खाएगा लेकिन एआई की वजह से नई नौकरियां भी आएंगी.