केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “वर्तमान में हमारा देश तेजी से प्रगति कर रहा है… भारत एक बहुत प्राचीन और महान राष्ट्र है। यह हम सभी जानते हैं। जब दुनिया के विकसित देशों में सभ्यता का सूर्य उदय नहीं हुआ था, तब यहां वेदों की ऋचाओं की रचना हुई थी। यह वास्तव में एक अद्भुत देश है और मुझे भारतीय होने पर गर्व है…”
#WATCH | Delhi: Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare Shivraj Singh Chouhan says, "We have to take agriculture forward and ensure the welfare of farmers. The vision of the Prime Minister is our mission. From the day I became the Agriculture Minister, I have been… pic.twitter.com/cE4YK9Rl0N
— ANI (@ANI) June 22, 2024
‘पीएम मोदी का विजन कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाना है’
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि वर्तमान में हमारा देश तेजी से प्रगति कर रहा है, भारत एक बहुत प्राचीन और महान राष्ट्र है। यह वास्तव में एक अद्भुत देश है और मुझे भारतीय होने पर गर्व है। चौहान आईसीएआर, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी और पूर्व छात्रों के मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
LIVE: माननीय श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा आईसीएआर, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं पूर्व छात्रों के मिलन समारोह में संबोधन। https://t.co/YPZGhEitxi
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 22, 2024
‘भारत को दुनिया का फूड बास्केट बनाना है’
उन्होंने कहा, “हम मिलकर कोई ऐसा रोड मैप बना लें, जिसपर चलकर न केवल भारतीय कृषि और किसान का कल्याण हो सके बल्कि हम भारत को दुनिया का फूड बास्केट बना दें, दुनिया को अन्न खिलाएं, एक्सपोर्ट करें। किसान को हमें विज्ञान से जोड़ना है और इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र बहुत उपयोगी है।” केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमारे यहां 86 फीसदी किसान स्मॉल मार्जिनल फार्मर हैं। हमको खेती का मॉडल ऐसा बनाना पड़ेगा कि किसान एक हेक्टेयर तक की खेती में अपनी आजीविका ठीक से चला सकें।”
Delhi: Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare Shivraj Singh Chouhan says, "At present our country is progressing rapidly… India is a very ancient and great nation. We all know this. When the sun of civilization had not risen in the developed countries of the world,… https://t.co/5JvOR14emB pic.twitter.com/ngjAN4C9aY
— ANI (@ANI) June 22, 2024
लाखों किसानों को होगा सीधा फायदा
इससे पहले, कृषि मंत्री ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में विभिन्न राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में देश में दलहन में आत्मनिर्भरता के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सामूहिक प्रयासों एवं आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर और मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में राज्यों के साथ चर्चा करके प्लानिंग करने का यह उपयुक्त समय है। भारत सबसे बड़ा दलहन उत्पादक, उपभोक्ता और आयात में अग्रणी देश है। 2023-24 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में दलहन 270.14 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करती हैं, जिसमें 907 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उत्पादकता पर 244.93 लाख टन उत्पादन होता है। यह 2015-16 की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा है, मैं इस उपलब्धि को हासिल करने में मदद करने के लिए राज्यों के सामूहिक प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं, लेकिन हम और बहुत कुछ कर सकते हैं।