आंध्र प्रदेश के अन्नमया जिले में शुक्रवार सुबह एक जीप और लॉरी के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस के हवाले से मिली है।
5 dead, 11 injured as jeep collides with lorry in Andhra's Annamaya
Read @ANI Story | https://t.co/NXdaUmGul5#AndhraPradesh #accident pic.twitter.com/28lzcLN0Jh
— ANI Digital (@ani_digital) September 15, 2023
मेथमपल्ली के सर्कल इंस्पेक्टर नागबाबू ने न्यूज एजेंसी को बताया, हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। घायलों में से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तिरूपति रुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों में से सात की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
एक अधिकारी ने कहा, मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। पुलिस ने कहा कि घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
न्यूज एजेंसी द्वारा ली गई तस्वीरों में टक्कर के प्रभाव से लॉरी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि जीप भी क्षतिग्रस्त अवस्था में थी।
मिली जानकारी के अनुसार, लॉरी कडप्पा से चित्तौड़ की ओर जा रही थी, जबकि जीप में 16 तीर्थयात्री सवार थे, जो तिरुमाला की यात्रा से कर्नाटक के बेलगावी लौट रहे थे, तभी दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
आंध्र के चित्तूर में भी हुई सड़क दुर्घटना
आंध्र के चित्तूर में एक सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को चित्तूर तिरुपति राजमार्ग पर एक एम्बुलेंस ने एक खड़े टैंकर को टक्कर मार दी। जिसके कारण ये हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कथित तौर पर तेलगुंडला पल्ले गांव के पास हुई।अधिकारियों ने बताया कि चार मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों को पुलिस ने चित्तूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज जारी है।