आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू मंगलवार देर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान नायडू ने राज्य की वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए आगामी केंद्रीय बजट में पर्याप्त फंड आवंटन का आग्रह किया। एक पखवाड़े के भीतर नायडू की यह दूसरी दिल्ली यात्रा है।
सूत्रों के अनुसार शाह के आवास पर बैठक के दौरान तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि आंध्र प्रदेश 2014 में अन्यायपूर्ण विभाजन के परिणामों का सामना कर रहा है।
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu met Union Home Minister Amit Shah, in Delhi.
(Source: TDP) pic.twitter.com/jxBYjlZFJr
— ANI (@ANI) July 16, 2024
आंध्र के पिछड़े क्षेत्रों के लिए विशेष पैकेज की मांग
दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे नायडू बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राज्य की वित्तीय जरूरतों पर चर्चा कर सकते हैं। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।इससे पहले अपनी पिछली दिल्ली यात्रा में नायडू ने चार जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने आंध्र के पिछड़े क्षेत्रों के लिए विशेष पैकेज की मांग की थी।
नायडू ने सीतारमण, अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की थी। वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान नायडू ने कर्ज के बोझ से दबे आंध्र प्रदेश के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाने की मांग की थी।
तेदेपा और जदयू राजग के प्रमुख घटक
नायडू ऐसे समय में राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं जब जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने भी सोमवार को वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात कर आगामी बजट में बिहार के लिए अधिक फंड की मांग की थी। गौरतलब है कि तेदेपा और जदयू राजग के प्रमुख घटक हैं।