आंध्र प्रदेश के पटाखों के एक गोदाम में धमाका हो गया है. इसमें तीन लोगों की मौत की खबर है जबकि अन्य तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले का है. यहां कोवाकोल्ली गांव में स्थित एक पटाखा गोदाम में अचानक धमाका होने से तीन लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त गोदाम में 5 लोग काम कर रहे थे. धमाका होने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घटना गुरुवार की है. वहीं धमाका क्यों और कैसे हुआ, इसे बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
इस घटना में जिल तीन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान 40 साल के येदु कोंडालू, 32 साल के शंकरैया और 25 साल के नागेंद्र के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक धमाके में झुलसे लोगों को पहले श्रीकालाहस्ती के एक अस्पताल में ले जाया गया. बाद में उन्हें वहां से शिफ्ट किया गया और तिरुपति के एसवीआर सरकारी जनरल अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
वहीं दूसरी ओर धमाका होते ही तुरंत दमकल कर्मियों को घटना की सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंते और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए. उन्होंने तीन घंटों के अंदर आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, उस वक्त गोदाम में लगातार पटाखे फूट रहे थे जिससे आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही थी.
एक हफ्ते पहले पश्चिम बंगाल के पटाखे के गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई थी. इसमें दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई थी. मरने वालों में दो महिलाओं के अलावा एक 13 साल की लड़की भी शामिल थी.