आंध्र प्रदेश के अच्युतापुरम की साहित फार्मा कंपनी में भीषण आग लगने का एक वीडियो सामने आया है। न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर समझ आता है कि वहां भीषण आग लगी है जिसे बुझाने का प्रयास दमकल विभाग की कई गाड़ियों द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि मौके पर दमकल की कई गाड़ियां हैं जो लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। आग साहिति फार्मा लिमिटेड की यूनिट 1 में लगी है। इस आग के कारण आस-पास धुआं ही धुआं दिखाई पड़ रहा है। आग बेहद भयानक हैं।
क्या बोले पुलिस अधीक्षक
अनकापल्ली के पुलिस अधीक्षक मुरली कृष्ण ने बताया कि रिएक्टर में अचानक हुए विस्फोट के कारण आग लग गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। जहां आग बुझाने का काम अब भी जारी है लेकिन आग धू धूकर जल रही है। एसपी मुरली कृष्ण ने कहा कि इस बाबत मामला दर्ज किया जाएघा और जांच की जाएगी कि कैसे यह घटना घटी है। साथ ही क्या प्रबंधन की तरफ से कोई लापरवा