अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और चार अन्य भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध विधायक चुना जाना तय किया गया है, क्योंकि बुधवार को पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन किसी अन्य उम्मीदवार ने उनकी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल नहीं किया था.
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे. 60 सदस्यीय विधानसभा और दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों (अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व) के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा. 2024 के लोक सभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट के लिए 15 उम्मीदवार इस बार अपनी किस्मत आजमाएंगे.
अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ 19 अप्रैल को होंगे, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 मार्च को समाप्त हो गई. नामांकन पत्रों की जांच बृहस्पतिवार को की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है. विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना दो जून को होगी, जबकि लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे.
खांडू ने बताया, “पांच विधानसभा क्षेत्रों में एकल नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. हमें उम्मीद है कि नाम वापसी के आखिरी दिन तक कुछ और सीटें और जुड़ जाएंगी.” केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि देश का मिजाज दिखाने में अरुणाचल प्रदेश सबसे आगे है.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा “विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन भाजपा ने 3-मुक्तो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित किया जाना सुनिश्चित किया है. 15 सागली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्री रातू तेची, 20 ताली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्री जिक्के ताको, 23 तलिहा विधानसभा क्षेत्र से श्री न्यातो डुकोम 43 रोइंग विधानसभा क्षेत्र से श्री मुच्चू मीठी.”
Arunachal Pradesh leads in showing the mood of the nation. On the last day of the nomination filing for the Assembly election, BJP has secured 5 candidates elected unopposed led by CM @PemaKhanduBJP ji from 3-Mukto Assembly Constituency.
15. Sagalee Assembly Constituency: Shri… pic.twitter.com/EMxMGgruqU
— Kiren Rijiju (मोदी का परिवार) (@KirenRijiju) March 27, 2024
रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से राज्य में जबरदस्त विकास हुआ है और लोगों से इतना समर्थन और आशीर्वाद मिला है.
लोकसभा की दो सीटों के लिए 15 नामांकन
लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारी ने कहा कि आठ उम्मीदवारों ने अरुणाचल पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल किया। अरुणाचल पूर्व लोकसभा क्षेत्र से सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। अरुणाचल पश्चिम सीट से नामांकन करने वालों में केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नबाम तुकी भी शामिल हैं। अरुणाचल पूर्व से भाजपा ने मौजूदा सांसद तापिर गाओ को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने बोसीराम सिरम को उम्मीदवार बनाया है।
मुख्यमंत्री खांडू तवांग जिले की मुक्तो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह क्षेत्र खांडू का गढ़ माना जाता है। 2010 में अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद हुए उपचुनाव में पेमा खांडू यहां से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में निर्विरोध चुने गए थे। खांडू ने 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से जीत हासिल की थी।