असम सरकार ने चार जिलों में छह माह के लिए सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम, 1958 (अफस्पा) बढ़ा दिया है। राज्य सरकार के राजनीतिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर कहा कि अशांत क्षेत्र तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव और शिवसागर में अफस्पा आगामी एक अप्रैल से छह माह के लिए प्रभावी रहेगा।
यह अधिनियम सशस्त्र बलों को कहीं भी आपरेशन चलाने और बिना वारंट किसी को भी गिरफ्तार करने का अधिकार देता है। यह गलत संचालन पर सुरक्षा बलों को निश्चित स्तर की प्रतिरक्षा भी प्रदान करता है। एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में असम पुलिस ने इन चार जिलों में एक उग्रवादी संगठन के सक्रिय होने की रिपोर्ट दी थी। इस पर राज्य सरकार ने इस आशय का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को सौंपा था।
इस प्रस्ताव पर विचार करने के बाद अशांत क्षेत्रों में छह माह के लिए यथास्थिति बनाए रखने का निर्णय लिया गया। केंद्र के निर्देश पर राज्य सरकार ने अफस्पा को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया। पिछली बार यह अधिनियम गत एक अक्टूबर को छह माह के लिए बढ़ाया गया था। हालांकि पिछली बार जोरहाट, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग और डिमा हसाओ अफस्पा हटा लिया गया था।
क्या है अफस्पा?
‘अफस्पा’ अशांत क्षेत्रों में काम करने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों को सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव के लिए आवश्यक समझे जाने पर तलाशी लेने, गिरफ्तार करने की शक्तियां देता है। सशस्त्र बलों के संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए अफस्पा(AFSPA) के तहत किसी क्षेत्र या जिले को अशांत क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया जाता है।
आंध्र प्रदेश: रेल यात्री के पास मिला 16 किलोग्राम गांजा
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तन से एक नशा तस्करी की खबर सामने आई है। रेलवे सुरक्षा बल ने कार्रवाई करते हुए जन्मभूमि एक्सप्रेस में बैठे एक यात्री से 16 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि यह गांजा विजयवाड़ा से दिल्ली ले जाया रहा था।
गुजरात में कोस्ट गार्ड की होवरक्राफ्ट इकाई का उद्घाटन
गुजरात के ओखा में भारतीय तटरक्षक की होवरक्राफ्ट इकाई का उद्घाटन किया गया है। इस कार्यक्रम में रक्षा सचिव गिरिधर अरामने, महानिदेशक राकेश पाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
केरल में सड़क दुर्घटना, दो लोगों की मौत
केरल के पथानामथिट्टा जिले के अडूर के पार एक कार एक ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार रात करीब 10.30 बजे हुआ, जिसमें नूरनाडु निवासी अनुजा (37) और उसके दोस्त चारुमूड निवासी हाशिम (31) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अनुजा एक स्कूल में अध्यापिका थीं और वे अपने साथी शिक्षकों के साथ एक दौरे से वापस आ रही थीं। कुलकड़ा नाम की जगह पर पहुंचने के बाद अनुजा बस से उतरी और हाशिम के साथ कार में बैठ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है हाशिम द्वारा कार को जानबूझकर सड़क के दूसरी तरफ ले जाया गया। कुल लोगों का कहना है कि महिला ने अपने सहकर्मियों से आत्महत्या की बात पहले भी बताई थी। पुलिस का कहना है कि इस हादसे की फॉरेंसिक जांच होगी, उसके बाद ही असल वजह का पता चल सकेगा।
मुंबई में चार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, तीन किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जेजे और महालक्ष्मी इलाके से चार ड्रग्स सप्लायर्स को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा उनके पास से तीन किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया। बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में छह करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू हो गई है