बुधवार सुबह असम के दरांग में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप के ये झटके आज (बुधवार) सुबह 7.54 बजे असम के दरांग में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई. ये भूकंप जमीन के अंदर 20 किमी की गहराई में आया. इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का अक्षांश 26.55, लंबाई 92.13, गहराई 20 किमी थी. राहत की बात ये है कि इस भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
An earthquake with a magnitude of 3.5 on the Richter Scale hit Darrang, Assam today at 7.54 am: National Centre for Seismology pic.twitter.com/goFbghIimg
— ANI (@ANI) January 17, 2024
सोमवार को भी आया था असम में भूकंप
बता दें कि इससे पहलवे सोमवार शाम को मध्य असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी में कहा गया था कि सोमवार शाम को 7.12 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसका केंद्र ब्रह्मपुत्र के दक्षिणी तट पर पूर्वी कार्बी आंगलोंग जिले में जमीन से 23 किमी की गहराई में था.