असम में भीषण सड़क हादसा हुआ है. असम के देरगांव इलाके में ये भयानक हादसा हुआ है. जहां एक ट्रक और मिनी बस की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई ये सभी पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक असम के गोलाघाट जिले में हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक मिनी बस में सवार होकर तिलिंगा मंदिर में पिकनिक मनाने जा रहे थे. इस दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया.
पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे लोग
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि असम के गोलाघाट जिले में डेरगांव के पास बुधवार सुबह करीब 5 बजे दुर्घटना हुई है. बस में सवार सभी 45 लोग पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे. उन्हें तिनसुकिया के तिलिंगा मंदिर जाना था लेकिन बीच रास्ते में डेरागांव में बस की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई. दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी अधिक थी जिसकी वजह से बस का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया और अंदर बैठे 14 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हादसे में 12 की मौत, 30 लोग घायल
गोलाघाट के एसपी राजन सिंह ने बताया कि डेरगांव के पास बलिजान में यह हादसा हुआ. 45 लोगों को ले जा रही बस ट्रक से टकरा गई. यह बस अपर असम की ओर जा रही थी. हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. 30 लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि ट्रक गलत दिशा से जोरहाट की ओर से आ रहा था जबकि बस सही लेन में थी. सुबह कोहरा था. बस और ट्रक दोनों की स्पीड तेज थी.
Assam | Several people feared dead and many others were injured after the bus in which they were travelling collided with a truck near the Dergaon area in Assam's Golaghat district, today: Golaghat District Police
— ANI (@ANI) January 3, 2024
पुलिस का बयान
स्थानीय जिला प्रशासन के मुताबिक ये पिकनिक पार्टी तड़के रात तीन बजे करीब अपनी यात्रा पर निकली और जैसे ही वो अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने वाले थे कि मार्गेरिटा से आ रहा कोयले से लदा तेज रफ्तार ट्रक बस से टकरा गया. इस दौरान बालीजन गांव में यह हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय बस में करीब 45 लोग सवार थे जो अठखेलिया से बोगीबील पिकनिक मनाने निकले थे. इसी बीच सुबह 5 बजे ट्रक की बस से भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम घायलों को लेकर जेएमसीएच पहुंची. अभी तक कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.
स्थानीय लोगों ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
तेज आवाज के साथ हुई इस जोरदार टक्कर के तुरंत बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस के पहुंचने से पहले ही टक्कर की वजह से बस के अंदर लहूलुहान हुए लोगों की चीज पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकलना शुरू कर दिया था. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. इसके बाद खून से लथपथ 41 लोगों को निकाल कर नजदीकी जोरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सक ने 14 लोगों को मृत घोषित कर दिया, बाकी 27 लोगों का इलाज चल रहा है.
कोयले से लदे ट्रक से हुई टक्कर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस से जा रहे लोग सुबह 3 बजे निकले थे. डेरगांव के पास जिस ट्रक से बस की टक्कर हुई वह मार्गेरिटा से आ रहा था और कोयले से भरा हुआ था. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. दुर्घटना के समय घना कोहरा छाया हुआ था.
मामले की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि हादसे में घायलों का इलाज जारी है. डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं. इस हादसे में जान गंवाने वाले 12 यात्रियों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अलग-अलग हादसों में गई कईयों की जान
बता दें कि मंगलवार को कई हादसे हुए. इन हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. ओडिशा में बस-ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग जख्मी हो गए.
वहीं, दिल्ली के बुराड़ी में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी भीषण सड़क हादसा हुआ. रायसेन में कोहरे के कारण बस पलटने से 19 लोग घायल हो गए.