पटना से अयोध्या जाने वाले रामभक्तों के लिए खुशखबरी है. अब केसरिया वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठकर पटना से अयोध्या जा सकते हैं. दरअसल, राजधानी से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक यह ट्रेन चलाई जाएगी, जिसका फाइनल ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है. इस ट्रायल रन में निर्धारित समय से पहले ही यह ट्रेन लखनऊ पहुंच गई.
इधर, केंद्रीय मंत्री और आरा के सांसद आरके सिंह ने कहा कि पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को स्वीकृति मिल गई है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे. लोकल 18 ने 07 मार्च को ही अपनी खबर में यह बता दिया था कि पटना से लखनऊ के बीच वंदे भारत की शुरुआत 12 मार्च को की जाएगी. हालांकि अभी रेलवे की तरफ से आधिकारिक समय सारणी जारी नहीं की गई है.
जहां रुकेंगी वंदे भारत वहां होंगे कार्यक्रम
रेलवे के जानकारों का कहना है कि जिन स्टेशनों पर वंदे भारत रुकेगी, उन सभी प्रमुख स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. बताया जा रहा है कि पटना से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस डीडीयू, वाराणसी, जौनपुर, साहेबगंज होते हुए अयोध्या से लखनऊ जायेगी. जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस पटना से बख्तियारपुर, मोकामा, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, किशनगंज कटिहार के रास्ते चलेगी. रांची से बनारस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से गया जंक्शन, डीडीयू होते हुए बनारस तक चलेगी. अगले दो दिन के अंदर तीनों ट्रेनों की किराया और समय सारिणी की सूची जारी कर दी जायेगी.
20 मिनट पहले पहुंची लखनऊ
केसरिया रंग की वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से लखनऊ के बीच दौड़ेगी. रेलवे ने इसका पटना से अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक ट्रायल रन किया. ट्रायल के दौरान ही ट्रेन तय समय से 15 मिनट पहले वाराणसी, 12 मिनट पहले अयोध्या और 20 मिनट पहले लखनऊ पहुंची. ट्रायल रन में यह ट्रेन सुबह 6:05 बजे पटना से लखनऊ के लिए रवाना हुई. सुबह 9:30 बजे के स्थान पर 15 मिनट पहले 9:15 बजे ही वाराणसी पहुंच गई. इस दौरान ट्रेन की स्पीड 130 किमी. प्रति घंटे रही. वाराणसी से अयोध्या दोपहर 12:25 बजे पहुंचना था लेकिन यह ट्रेन 12 मिनट पहले ही दोपहर 12:13 बजे ही अयोध्या पहुंच गई. इस बीच ट्रेन की रफ्तार अधिकतम 110 किमी प्रति घंटा रही.
ट्रायल के दौरान नवगछिया स्टेशन पर हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव
इधर, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल मंगलवार को हुआ. ट्रायल के लिए न्यू जलपाईगुड़ी से वंदे भारत ट्रेन सुबह 05:15 बजे खुली और किशनगंज के रास्ते नवगछिया स्टेशन 8:56 बजे पहुंची. ट्रायल सफल होने के बाद वंदे भारत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा और बख्तियारपुर में ठहराव के बाद पटना पहुंचेंगी. पुनः इसी रूट से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. इस ट्रेन का न्यू जलपाईगुड़ी से पटना पहुंचने का समय सात घंटे का है. नवगछिया से पटना यह ट्रेन साढ़े तीन घंटे में पहुंचेगी. नवगछिया से न्यू जलपाईगुड़ी का सफर लगभग तीन घंटे पैंतालीस मिनट में तय करेगी. इस ट्रेन को इसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ करेंगे.
इस समय होगा संचालन
रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल के बाद उसके रेगुलर संचालन का समय सारणी तैयार कर लिया है. ट्रेन हफ्ते में 6 दिन दौड़ेगी. साथ ही प्राइमरी मेंटनेंस रोजाना पटना में होगा. बुधवार को छोड़ हफ्ते में सभी दिन चलेगी.
केसरिया रंग वाली वंदे भारत सुबह 6:05 बजे पटना से खुलेगी और 6:16 बजे दानापुर, 6:43 बजे आरा, 7:23 बजे बक्सर, 8:40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:30 बजे वाराणसी, दोपहर 12:25 बजे अयोध्या होकर दोपहर 2:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में, लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:20 बजे खुलकर अयोध्या शाम 5:20 बजे, वाराणसी रात 8:15 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 8:50 बजे, बक्सर 9:54 बजे, आरा 10:35 बजे, दानापुर 11:07 बजे और पटना रात 11:45 बजे पहुंचेगी.