वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट भाषणा में जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार को मिलने वाली आर्थिक सहायता को तेज किया जाएगा। जानकारों का कहना है कि इससे बिहार के विकास को तेज करने में मिलेगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने पूर्वी क्षेत्र में औद्योगिक गलियारा बनाने का प्रस्ताव भी दिया। उन्होंने बिहार, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए विशेष पैकेज देने की बात भी कही।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बिहार और आंध्रप्रदेश को बड़े तोहफे दिये हैं। इस तरह उन्होंने सहयोगी पार्टियों को साधने का भी काम किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में दो नये एक्सप्रेस-वे बनेंगे। गंगा नदी पर दो नए पुल बनेंगे। वित्त मंत्री ने बिहार में सड़क के लिये 26 हजार करोड़ रुपये का आवंटन रखा है। पटना-पूर्णिया के लिए एक्सप्रेस-वे बनेगा. बक्सर-भागलपुर के लिए एक्सप्रेस-वे बनेगा। साथ ही बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम की स्थापना होगी।
#Budget2024 | FM Nirmala Sitharaman says, "On the Amritsar-Kolkata industrial corridor we will support the development of an industrial nod at Gaya in Bihar. It will catalyse the development of the easter region. We will also support the development of road connectivity projects-… pic.twitter.com/ifc7t81YJs
— ANI (@ANI) July 23, 2024
बिहार में नेपाल की तरफ से आने वाले पानी की वजह से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष पैकेज की घोषणा की है। इसके लिए 11,500 करोड़ का आबंटन किया गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों से सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
#Budget2024 | Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "PM Gram Sadak Yojana Phase 4 will be launched to provide all-weather roads to 25,000 rural habitats…Bihar has frequently suffered from floods. Plans to build flood control structures in Nepal are yet to progress. Our… pic.twitter.com/fZJwhifJNw
— ANI (@ANI) July 23, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर पर हम बिहार के गया में औद्योगिक विकास को समर्थन देंगे। यह पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति देगा। हम सड़क संपर्क परियोजनाओं पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा के विकास में भी सहयोग करेंगे। इसके साथ ही 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएँगी। बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा।”
#WATCH | #Budget2024 | Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "…Power projects including setting up of a new 2400 MW power plant at Pirpainti will be taken up at the cost of Rs 21,400 crores. New airports, medical colleges and sports infrastructure in Bihar will be… pic.twitter.com/6UMOGqujC9
— ANI (@ANI) July 23, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अपने बजट में बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव रखा है। इसके अतिरिक्त, सरकार बिहार में हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल अवसंरचना स्थापित करेगी। इसके अलावा, केंद्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ नामक योजना विकसित करेगा। सीतारमण ने पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए औद्योगिक गलियारा तैयार करने का का भी उल्लेख किया।
फोकस में बिहार चुनाव
भले ही केंद्र सरकार ने बजट में बिहार को स्पेशल स्टेटस ना दिया हो, लेकिन 26 हजार करोड़ और बाकी ऐलान के साथ अपने गठबंधन नेता को खुश करने का काम किया है. वहीं इस ऐलान के पीछे बिहार विधानसभा चुनाव भी हैं. जोकि अगले साल शुरुआत में ही होने वाले हैं. उम्मीद ये भी की जा रही है कि बिहार के चुनाव भी महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही हो जाएं. जानकारों की मानें तो बिहार को 26 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मिलना बिहार के लिए काफी बड़ी खबर है.