दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। एसी थ्री टियर के कम से कम दो डिब्बे पलट गए, जबकि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रात नौ बजकर 53 मिनट पर हुआ। 23 कोच वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी और इसे करीब 33 घंटे की यात्रा के बाद कामाख्या पहुंचना था। इस खबर के अपडेट्स के लिए बने रहें इस पेज पर।
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के CPRO सब्यसाची डे ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। घटनास्थल से सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे में 4 लोगों की मौत की सूचना है। जांच शुरु कर दी गई है। हादसे के चलते जो लाइनें अभी बंद हैं, उन्हें बहाल करने का काम चल रहा है।
सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में हाताहत हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
#WATCH पटना: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जैसे ही घटना की जानकारी मिली वहां बचाव कार्य शुरू हो गया। हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। एक मृतक बिहार का रहने वाला था। हम सभी की सहायता करेंगे। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए… pic.twitter.com/nVArA81sZT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि दुख की इस घड़ी में ईश्वर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दे. सीएम नीतीश ने हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.