यूपी से बिहार तक पीएम मोदी की आज चुनावी रैलियां है। वे आज बिहार के पूर्वी चंपारण और महाराजगंज में चुनावी सभा करेंगे। वे दोपहर करीब 3.45 बजे प्रयागराज में जनसभा करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। यहां शाम लगभग 5.30 बजे से नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के 21 मई, 2024 को बिहार एवं उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रम।
लाइव देखें:
📺https://t.co/OaPd6HQTAv
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/K3i7uXZYjg
— BJP (@BJP4India) May 20, 2024
पीएम मोदी बिहार में पूर्वी चंपारण और फिर सिवान में जनसभाएं करने के बाद शाम को प्रयागराज में चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे यहां नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
वाराणसी की संस्कृत विवि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर आज शहर के कुछ मागों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा जबकि कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। यह व्यवस्था अपराह्न तीन बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगी। ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार गिलट बाजार तिराहा से वाहन भोजूबीर तिराहा नहीं जाएंगे। इन्हें सेन्ट्रल जेल रोड, शिवपुर बाजार भेजा जायेगा। भोजूबीर तिराहे से सर्किट हाउस आने वाले वाहन शिवपुर चुंगी की तरफ मोड़े जाएंगे।
इसके अलावा गोलघर कचहरी चौराहा और सर्किट हाउस से पुलिस लाइन चौराहा मार्ग बंद रहेगा। अंधरापुल चौराहे से मरीमाई या चौकाघाट तथा पुलिस लाइन से गोलघर कचहरी या चौकाघाट की ओर वाहन नहीं चलेंगे। पांडेयपुर हिमांशु तिराहा से महावीर मंदिर और काली माता मंदिर से पुलिस लाइन की तरफ वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। एलटी कॉलेज-ताड़ीखाना, तेलिया बाग और लकड़ी मंडी तिराहा से चौकाघाट फ्लाईओवर नहीं जा सकेंगे। चितईपुर चौराहा, भिखारीपुर तिराहा से वाहन बरेका की तरफ नहीं जा सकेंगे।