बिहार में मानसून के साथ-साथ बिहार की पुलिस की लाठियां भी खूब बरस रही है. बुधवार को पुलिस ने जहां किसान सलाहकारों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा, वहीं गुरुवार को वह बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं पर लाठियां बरसाती दिखी . बिहार पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष हो या बीजेपी सांसद सब पर लाठियां भांजी . महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर जब पुलिस लाठियां बरसाने लगी तो उन्होंने कहा कि मुझे तो छोड़ दो मैं सांसद हूं.
#WATCH | Patna: Security personnel use several rounds of tear gas shells to disperse BJP workers protesting against Bihar govt pic.twitter.com/4zKcFh0TH7
— ANI (@ANI) July 13, 2023
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पुलिस लाठी चार्ज के बाद गंभीर चोटें आई है. मीडिया के सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि शायद उनका हाथ भी फ्रैकचर हो गया है. इसके साथ ही उनके अंगरक्षकों को भी चोट आई है. बीजेपी सांसद सिग्रीवाल को उनके साथ मौजूद सुरक्षाक्रमियों और समर्थकों ने किसी तरह पुलिस से बचाया. इस दौरान मारो मारो की आवाज भी आ रही थी. बीजेपी सांसद को अस्पताल ले जाया गया है.
जनता लेगी लाठीचार्ज का बदला
बीजेपी नेता सिग्रीवाल ने कहा कि हम किसानों की बिहार के युवाओं की आवाज उठा रहे थे. लेकिन महागठबंधन सरकार ने इसे दबाने की कोशिश की है. वहीं बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा मार्च कर रहे थे. इसके बाद भी हमपर लाठीचार्ज किया गया. सैकड़ों कार्यकर्ता को घायल कर दिया गया. नीतीश कुमार का यह कैसा लोकतंत्र है. बीजेपी नेता ने कहा कि लाठीचार्ज का बदला जनता अगले चुनाव में लेगी.
#WATCH | Patna: Security personnel use water cannons and open lathi charge to disperse BJP workers protesting against Bihar govt on issue of the posting of teachers in the state pic.twitter.com/Vxp010wYDo
— ANI (@ANI) July 13, 2023
वहीं बीजेपी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह अन्याय है. लोकतंत्र की हत्या है. बिहार में इमरजेंसी लागू हो गई है नीतीश कुमार की तानाशाही नहीं चलेगी.
बीजेपी अध्यक्ष ने भी ट्वीट कर साधा निशाना
पटना में विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेता पर हुए लाठीचार्ज पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर निशाना साधा है. जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है- जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है उसे बचाने के लिए बिहार के सीएम नैतिकता भूल गए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है। महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है।जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 13, 2023
जहानाबाद के बीजेपी नेता की मौत
बुधवार को पटना बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हुई लाठीचार्ज में जहानाबाद के एक नेता की मौत हो गई है. मृतक नेता की पहचान विजय कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह जहानाबाद बीजेपी के महामंत्री थे. बीजेपी नेता डाक बंगला पर हुए लाठीचार्ज और भगदड़ में गिर गए थे जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया था. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बीजेपी नेता की मौत के बाद पटना जिला प्रशासन ने लाठीचार्ज से मौत होने से इंकार किया है. पटना पुलिस ने कहा है कि बीजेपी नेता के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं.