प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां औरंगाबाद में 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यही NDA की पहचान है. हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है. इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है… आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है.
PM Shri @narendramodi inaugurates, dedicates & lays foundation stone of various projects in Aurangabad, Bihar. https://t.co/ULna7nCA4b
— BJP (@BJP4India) March 2, 2024
21.5 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यहां करीब 21.5 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है. इन परियोजनाओं में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई परियोजनाएं हैं, इनमें रेल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम भी हैं और इनमें आधुनिक बिहार की मजबूत झलक भी है. यही NDA की पहचान है. हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं. ये मोदी की गारंटी है. आज बिहार की धरती पर मेरा आना कई मायनों में खास है. अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर जी को देश ने भारत रत्न दिया है. ये सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है.
#WATCH | PM Modi addressing a public rally in Bihar's Aurangabad says, "A few days ago, the pride of Bihar, Karpoori Thakur was conferred with Bharat Ratan by the Government of India. This is an honour for the entire state of Bihar." pic.twitter.com/3CZWbkJnl7
— ANI (@ANI) March 2, 2024
NDA की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी राजनीति हाशिए पर
पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा भी हुई है. अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं, तो स्वाभाविक है, सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धरती पर ही मनाई जाएगी. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बिहार जिस आनंद में डूबा, बिहार के लोगों ने जैसा उत्सव मनाया, रामलला को जो उपहार भेजे, मैं वो खुशी आपसे साझा करने आया हूं. NDA की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी राजनीति हाशिए पर जाने लगी है. परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है. मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है, लेकिन मां-बाप की सरकारों के काम का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं पड़ती है. ये है परिवारवादी पार्टियों की हालत.
बिहार के युवाओं को प्रदेश छोड़कर पलायन करना पड़ा
PM मोदी ने कहा कि बिहार में जब पुराना दौर था, राज्य को अशांति, असुरक्षा और आतंक की आग में झोंक दिया गया था. बिहार के युवाओं को प्रदेश छोड़कर पलायन करना पड़ा. एक आज का दौर है, जब हम युवाओं का कौशल विकास कर रहे हैं. बिहार के हस्त शिल्प को बढ़ावा देने के लिए हमने 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एकता मॉल की नींव रखी है. ये नए बिहार की नई दिशा है. ये बिहार की सकारात्मक सोच है. ये इस बात की गारंटी है कि बिहार को हम वापस पुराने दौर में नहीं जाने देंगे.
बिहार में लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि एक वो दौर था, जब बिहार के ही लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे. एक ये दौर है, जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं. बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिलीं, अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. बिहार का विकास- ये मोदी की गारंटी है.
बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज- ये मोदी की गारंटी है. बिहार में बहन-बेटियों को अधिकार-ये मोदी की गारंटी है. तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करेगी.
#WATCH औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक वो दौर था जब बिहार के लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे। एक ये दौर है जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं। बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिली हैं। अमृत स्टेशनों का विकास किया… pic.twitter.com/6kXmbKgzPz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024