बिहार की राजनीति में रामचरितमानस पर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है। बिहार के बाहुबली राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि रामचरितमानस एक मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी। जिसके बाद बीजेपी ने उनके बेतुके बयान पर हमला बोला है।
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग एक दूसरे को लड़ाने में लगे हुए हैं। इस तरह से कब तक चलेगा, अभी लोग राम मंदिर की चर्चा करते हैं, एक समय था जब रामचरितमानस को मस्जिद में लिखा गया था। इतिहास उठाके देखिएगा। उस वक्त हमारा हिंदुत्व खतरे में नहीं था ?
वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने यादव के इस बेतुके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे पुराना धर्म सनातन धर्म है। इसकी संस्कृति को पूरी दुनिया के लोगों ने अपनाया है। उस धर्म के खिलाफ बोलना अज्ञानता का परिचायक है, जो लोग रामचरितमानस पर बयानबाजी कर रहे हैं, उनको ज्ञान की जरूरत है।
बीजेपी के अन्य प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जब से लालू यादव की पाठशाला में दाखिला लिया है। तब से इस तरह की बयानबाजी हो रही है। उन्होंने कहा ये सब जानते हैं, कि रामचरितमानस और रामायण को कहां लिखा गया। जो लोग इस तरह की बेतुकी बातें बोल रहे हैं, वे लालू यादव के चरवाहा स्कूल से पढ़े हुए हैं। बीजेपी ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी ने रामचरितमानस को मस्जिद में लिखे जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ऐसा बोलने वाले को उस मस्जिद से जुड़ी जानकारी भी होगी, जिसे उन्हें बताना चाहिए था।
बता दें, कि आरजेडी नेताओं ने रामचरितमानस पर यह बेतुका बयान पहली बार नहीं दिया है, इससे पहले भी बिहार के शिक्षामंत्री और आरजेडी नेता चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस को लेकर बेतुका बयान दिया था। साल 2023 में नालंदा में चंद्रशेखर ने इसे नफरत फैलाने वाला ग्रंथ कहा था।