बिहार के नालंदा में पड़ोस में रहने वाला टीचर ने बुधवार (12 जुलाई 2023) की सुबह मीट काटने वाले चाकू को एक 9 साल के बच्चे को 12 बार चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बच्चा घर से खेलने के लिए निकला था, तभी टीचर ने उसे रोक कर वारदात को अंजाम दिया। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
मामला नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह मोहल्ले का है। यहाँ पड़ोसी टीचर ने मोहम्मद फिरोज ने नाली के विवाद में 9 साल के मोहम्मद शफीक की हत्या कर दी। शफीक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और चौथी कक्षा का छात्र था। पुलिस का कहना है कि नाली में पानी गिराने को लेकर टीचर और बच्चे के परिवार के बीच विवाद चल रहा था।
इस झगड़े में पड़ोसी से बदला लेने के लिए पड़ोसी शिक्षक मोहम्मद फिरोज ने बच्चे की हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपित मोहम्मद फिरोज भागने लगा, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचित करके बुलाया और आरोपित को उसके हवाले कर दिया।
बच्चे के परिजनों का कहना है कि शफीक खेलने के लिए घर से निकला था। शफीक जैसे ही घर से बाहर पहुँचा, पड़ोसी टीचर उस पर मीट काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शफीक के शरीर पर 12 घाव हो गए वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कहा जा रहा है कि बच्चे की मौत के बाद उसकी अम्मी अपना सुध-बुध खो बैठी है। वह पागलों जैसी हरकत करने लगी है। आरोपित मोहम्मद फिरोज कतरीसराय ब्लॉक में शिक्षक है। एक मासूम की हत्या करने के बावजूद भी आरोपित के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी।