बिहार की राजधानी पटना में गाँधी मैदान से विधानसभा तक विरोध मार्च निकालने के दौरान कल राज्य पुलिस ने भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज किया था। इसके बाद खबर आई कि एक भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की लाठी लगने से घायल होने के बाद मौत हो गई है।
खबर फैलते ही जगह-जगह इस मामले पर रिपोर्टिंग हुई और कुछ देर बाद पुलिस का बयान आया कि बीजेपी लीडर की मौत लाठीचार्ज होने से नहीं हुई। पुलिस ने केवल हल्का बल प्रयोग किया था क्योंकि सामने से पत्थरबाजी होने लगी थी, पुलिस पर लाल मिर्ची फेंकी जाने लगी थी।
आज एक प्रमुख राजनीतिक दल द्वारा किये गये एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस वार्ता:-#BiharPolice @ANI @PTI_News @kashishnewstv @News18Bihar @ZeeBiharNews https://t.co/7Jq1h1xpCH
— Bihar Police (@bihar_police) July 13, 2023
इस बाबत एक सीसीटीवी फुटेज से निकालकर कुछ फोटोज को भी जारी किया गया है। वहीं भाजपा का अब भी आरोप है कि ये मृत्यु लाठीचार्ज के बाद हुई। भाजपा मंत्री ने इसे हत्या बताया है।
एसएसपी के अनुसार, विजय सिंह के साथ जो भी हुआ वो इन्हीं 5 मिनटों में छज्जूबाग क्षेत्र में हुआ। वे डाकबंगला के पास नहीं थे। जहाँ दोपहर के लगभग एक बजे भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग हुआ। वहीं छज्जूबाग क्षेत्र में कोई पुलिस बल नहीं था। एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार, स्पष्ट होता है कि विजय सिंह की मृत्यु लाठीचार्ज से नहीं हुई। उनके शरीर पर चोट के निशान भी नहीं थे। मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आएगा।
बिहार में लाठी चार्ज, भाजपा का बयान
उल्लेखनीय है कि बिहार के पटना में शिक्षा अभ्यार्थियों का समर्थन करने लिए सरकार का विरोध करने उतरे भाजपाई नेताओं पर गुरुवार को लाठीचार्ज हुआ था। कई वीडियोज सामने आई थी जिसमें बीजेपी के एमपी तक पर डंडे बरसाते दिखाई दिए थे। सुशील मोदी ने ट्वीट करके बताया था कि बीजेपी लीडर की लाठीचार्ज में मौत हो गई। यही खबर मीडिया में भी चली। हालाँकि अब पुलिस का अलग बयान आया। उन्होंने कुछ सीसीटीवी तस्वीरें साझा की है और कहा है कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद में स्पष्ट होगा।
वहीं भारतीय जनता पार्टी से मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “कल बहुत ही दुखद घटना घटी है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर प्रदेश के शिक्षक अभ्यर्थियों और किसानों के हक में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा शांति मार्च किया गया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया, जिसमें जहानाबाद जिले के भाजपा महामंत्री विजय कुमार सिंह की हत्या कर दी। भाजपा ने बिहार के किसानों, शिक्षकों, मजदूरों और महिलाओं के हक के लिए बड़ी आहूति दी है।”