प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नालन्दा यूनिवर्सिटी के नए भवन का आज उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। नीतीश ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले जब यह खबर आई कि आप आ रहे हैं उद्घाटन करने तो हमलोगों को बहुत अच्छा लगा। इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि तीसरी बार भी आप है ही (केंद्र में तीसरी बार सत्ता में आने पर)…फिर आप आ रहे हैं तो हमें बहुत अच्छा लगा। नीतीश ने जैसे ही पीएम मोदी के तीसरी बार का उल्लेख किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
#WATCH | At the inauguration of the new campus of Nalanda University, Bihar CM Nitish Kumar says, " I welcome Prime Minister Modi, I congratulate and thank him. When I got to know that you are coming here, I was very happy…" pic.twitter.com/Ngt0OpQuc2
— ANI (@ANI) June 19, 2024
सीएम ने नालंदा का इतिहास किया याद
नीतीश कुमार ने कहा कि प्राचीन काल में नालंदा विश्वविद्यालय की पहचान शिक्षा के केंद्र के रूप में थी. पुराने खंडहर को पीएम मोदी ने भी देखा. पुराने नालंदा विश्वविद्यालय में करीब 10,000 छात्र और करीब 2,000 शिक्षक थे न केवल हमारे देश से बल्कि दुनिया भर से लोग यहां अध्ययन करने आते थे. 24 नवंबर 2005 से जब हमें काम करने का मौका मिला, हमने बिहार में विकास का काम शुरू कर दिया है.
#WATCH खुशी की बात है कि नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से किया जा रहा है…पुराने नालंदा विश्वविद्यालय में देश के ही नहीं दुनिया की अनेक जगह के लोग आकर पढ़ते थे लेकिन दुर्भाग्य से ये विश्वविद्यालय 1200 ईस्वी में नष्ट हो गया था। 2005 से… https://t.co/nqCTHOuCRb pic.twitter.com/whccBQARFm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
सीएम ने कहा कि 1200 ईस्वी में यह विश्वविद्यालय नष्ट हो गया था. मार्च 2006 में एपेजी अब्दुल कलाम बिहार आए थे और उन्होंने अपने संबोधन में नालंदा विश्वविद्यालय की पूर्नस्थापना की बात की थी. तब से हमने नालंदा विश्वविद्यालय को स्थापित करने की पहल की. हमने इसके लिए नया कानून बनाया. 2014 से यहां पढ़ाई शुरू हुई और एनडीए की सरकार बनने पर यहां काम शुरू करवाया. नालंदा दुनिया का सबसे पौराणिक स्थल है.
कई दिग्गज पहुंचे
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और 17 देशों के राजदूत इस कार्यक्रम में शामिल हुए. विश्वविद्यालय का नया परिसर नालंदा के प्राचीन खंडहर स्थल के करीब है. प्रधानमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे.