देश के दूसरे बड़े रईस गौतम अडानी के परिवार ने अंबूजा सीमेंट्स में 6,661 करोड़ रुपये का ताजा निवेश किया है। इसके साथ ही कंपनी में अंबानी परिवार की हिस्सेदारी 3.6 फीसदी की तेजी के साथ 66.7 फीसदी पहुंच गई है। इससे पहले भी अडानी परिवार ने कंपनी में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस तरह सितंबर 2022 में अधिग्रहण के बाद से अडानी परिवार कंपनी में 11,661 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है। कंपनी ने शेयर मार्केट को एक फाइलिंग में यह जानकारी दी। बीएसई पर कंपनी के शेयरों में दो फीसदी से अधिक तेजी देखी जा रही है। कारोबार के दौरान यह 617.00 रुपये तक गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 624.55 रुपये है जो इसने पांच मार्च को छुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
अंबूजा ने साल 2028 तक अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 140 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा है। इसे हासिल करने में ताजा निवेश अहम होगा। कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर और सीईओ अजय कपूर ने कहा कि इस निवेश से अंबूजा को अपने ग्रोथ को फास्ट ट्रैक पर डालने, कैपिटल मैनेजमेंट इनिशिएटिव्स को आगे बढ़ाने और बैलेंस शीट को मजबूत करने में मदद मिलेगी। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों की वैल्यू दोगुनी हो चुकी है। सेंट्रम ब्रोकिंग ने कहा कि अंबूजा का वॉल्यूम ग्रोथ फाइनेंशियल ईयर 2026 तक 10 से 12 फीसदी रहने का अनुमान है। अडानी ग्रुप ने सितंबर 2022 में अंबूजा सीमेंट्स और उसकी सब्सिडियरी एसीसी लिमिटेड को 6.4 अरब डॉलर में स्विट्जरलैंड के Holcim Group से खरीदा था।
तीसरी तिमाही में रिजल्ट
दिसंबर तिमाही में अंबूजा सीमेंट्स का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 39 फीसदी की तेजी के साथ 514 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले समान तिमाही में यह 369 करोड़ रुपये था। साथ ही अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू भी आठ फीसदी तेजी के साथ 4439 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल समान तिमाही में यह 4,128 करोड़ रुपये था। अंबूजा सीमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2028 तक 140 मिलियन टन कैपेसिटी का लक्ष्य रखा है। अगर कंपनी इस लक्ष्य को पाने में सफल रहती है तो वह देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन जाएगी। अभी आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। इसकी सालाना कैपेसिटी करीब 138 मिलियन टन है।