सीमेंट इंडस्ट्री में अडानी ग्रुप का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. अब अडानी फैमिली की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने पेना सीमेंट इंडस्ट्रीज का करार किया है. यह डील 10,442 करोड़ रुपये में हुई है. इस डील के साथ अंबुजा सीमेंट साउथ इंडिया में अपना बिजनेस बढ़ाने का प्लान कर रही है. सितंबर 2022 में अडानी ग्रुप की तरफ से अंबुजा सीमेंट को खरीदने के बाद यह कंपनी का चौथा बड़ा बिजनेस करार है. हैदराबाद बेस्ड पेना सीमेंट के प्रमोटर पी प्रताप रेड्डी और उनका परिवार है. इस ग्रुप का सीमेंट का सालाना प्रोडक्शन 14 मिलियन टन है, जिसमें से अभी 4 मिलियन टन सीमेंट बनाने की फैक्ट्री तैयार हो रही है.
साउथ इंडिया में अंबुजा की 8% हिस्सेदारी बढ़ जाएगी
एसीसी और सांगी इंडस्ट्रीज भी अंबुजा का हिस्सा
पेना सीमेंट की डील के बाद अंबुजा सीमेंट को उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी. अभी एसीसी और सांगी इंडस्ट्रीज भी अंबुजा का हिस्सा हैं. ग्रुप का लक्ष्य 2028 तक 140 मिलियन टन सीमेंट उत्पादन करने का लक्ष्य है. कुमार मंगल बिड़ला के मालिकाना हक वाली अल्ट्राटेक सीमेंट की क्षमता 150 मिलियन टन से ज्यादा है. हरि मोहन बंगुर के नेतृत्व वाली देश की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी श्री सीमेंट ने अप्रैल में ही आंध्र प्रदेश में 3 मिलियन टन का संयंत्र शुरू किया है. इसके साथ ही कंपनी ने उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 56 मिलियन टन तक करने का टारगेट किया है.
पहले आईपीओ लाने का था प्लान, फिर योजना आगे नहीं बढ़ी
अंबुजा सीमेंट की तरफ से पहले गुजरात के सांगी, तमिलनाडु में My Home सीमेंट फैक्ट्री और हिमाचल प्रदेश व पंजाब में Asian Concretes and Cements के कारखानों को खरीदा था. प्रताप रेड्डी की तरफ से पहले सीमेंट बिजनेस के लिए आईपीओ लाने का प्लान किया गया था. लेकिन बाद में उन्होंने योजना बदल दी. अक्टूबर 2021 में पेना को सेबी की तरफ से 1550 करोड़ का आईपीओ लाने की मंजूरी मिली थी. लेकिन उसने इसे आगे नहीं बढ़ाया.