क्या आपका या फिर आपके किसी भी जानने वाले का पुराना पैसा बैंकों में फंसा हुआ है…? अगर ऐसा कुछ भी है तो अब आप इस पैसे को आसानी से निकाल सकते हैं. रिजर्व बैंक की तरफ से यह जानकारी दी गई है. कई बार ऐसा होता है कि हमारे दादा-दादी या किसी का भी पुराना खाता है, लेकिन सालों से ट्रांजेक्शन न होने की वजह से या किसी अन्य कारणों की वजह से उसमें पड़ा पैसा ग्राहक निकाल नहीं पाते हैं.
अब रिजर्व बैंक की तरफ से एक ऐसा पोर्टल पेश किया गया है, जिसमें आप पुराने अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स (Unclaimed Deposits) से पैसा निकाल सकते हैं. आरबीआई की तरफ से 30 बैंकों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें से आप पैसा निकाल सकते हैं.
शुरू किया गया उद्गम पोर्टल
रिजर्व बैंक ने कहा है कि 30 बैंक लोगों को UDGAM portal के माध्यम से अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स से पैसा निकालने की सुविधा दे रहा है. फिलहाल अभी 30 बैंकों को इसमें शामिल किया गया है जल्द ही आरबीआई अन्य बैंकों को भी इस पोर्टल में शामिल कर देगा.
क्या है UDGAM Portal
आरबीआई ने अगस्त 2023 में UDGAM यानी Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation पोर्टल लॉन्च किया था। बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स की संख्या में तेजी देखने को मिली है। कई लोग बैंक में पैसे जमा कर देते हैं और अकाउंट को एक्टिव नहीं रखते हैं या फिर उन राशि का कोई क्लेम नहीं करते हैं।
बैंक में अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र बैंक मे उद्गम पोर्टल लॉन्च किया था। इस पोर्टल के माध्यम से अकाउंट होल्डर आसानी से अनक्लेम्ड डिपॉजिट का क्लेम कर सकते हैं। इस पोर्टल पर उपयोगकर्ताओं को केंद्रीकृत तरीके से एक ही स्थान पर कई बैंकों में लावारिस जमा/खातों की खोज करने की सुविधा देता है।
यह सभी अकाउंट डीईए फंड का हिस्सा हैं। इन फंड के बारे में भी यूडीजीएएम पोर्टल पर खोजा जा सकता है।
UDGAM पोर्टल पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न को लेकर केंद्रीय बैंक ने एक सेट में कहा कि 4 मार्च, 2024 तक, 30 बैंक यूडीजीएएम पोर्टल से जुड़ गई है। ये बैंक डीईए फंड में लगभग 90 प्रतिशत अनक्लेम्ड डिपॉजिट को कवर करती है।
अनक्लेम्ड डिपॉजिट पाने के लिए यूजर को अपना नाम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। पोर्टल पर कई बैंकों के अनक्लेम्ड डिपॉजिट के बारे में सुविधा देता है। इसके अलावा कैसे अनक्लेम्ड डिपॉजिट के लिए क्लेम करें इसकी भी सुविधा दी जाती है।
आरबीआई ने बताया कि मार्च 2023 तक लावारिस जमा राशि कुल 42,270 करोड़ रुपये थी।
किन बैंकों का नाम है लिस्ट में शामिल?
रिजर्व बैंक ने बताया है कि उद्गम पोर्टल से अबतक करीब 30 बैंकों को जोड़ा जा चुका है. इनमें एसबीआई से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक जैसे सरकारी बैंक तो शामिल हैं. इसके साथ ही प्राइवेट बैंकों की बात की जाए तो एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचएसबीसी बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड समेत कई बैंकों का नाम शामिल है.