रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी ने जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने पर कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दादाजी धीरूभाई अंबानी ने जामनगर में दुनिया की टॉप रिफाइनरी बनाने का सपना देखा था। अपने संबोधन में अनंत अंबानी ने पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम और वनतारा की भी बात की। उन्होंने जामनगर को लेकर उनके पिताजी के सपने को पूरा करने का वादा किया। अनंत अंबानी के अलावा मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया था।
वनतारा: रिलायंस की ‘वी केयर’ फिलॉसफी का प्रतीक
अनंत अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की जामनगर परियोजना के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने प्रेरणादायक संबोधन में धीरूभाई अंबानी और मुकेश अंबानी के विज़न को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर को कंपनी की ‘वी केयर’ फिलॉसफी और पर्यावरण के प्रति रिलायंस की प्रतिबद्धता का जश्न बताया।
धीरूभाई अंबानी का सपना और उसकी विरासत
अनंत अंबानी ने बताया कि उनके दादाजी धीरूभाई अंबानी ने एक ऐसी रिफाइनरी बनाने का सपना देखा था जो विश्व में सर्वश्रेष्ठ हो।
- मुकेश अंबानी ने 25 साल पहले अपने पिता के इस सपने को साकार किया।
- अनंत अंबानी ने इसे अपनी अमूल्य विरासत बताते हुए संकल्प किया कि वे जामनगर और रिलायंस के हर सपने को पूरा करेंगे।
वनतारा: पर्यावरण और पशु प्रेम का प्रतीक
अनंत अंबानी ने अपनी माता नीता अंबानी के पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम और वनतारा परियोजना से मिली प्रेरणा का उल्लेख किया।
- वनतारा एक ऐसी पहल है जो रिलायंस की ‘वी केयर’ फिलॉसफी को मूर्त रूप देती है।
- यह परियोजना न केवल मनुष्यों की भलाई के लिए काम करती है, बल्कि पशु-पक्षियों और प्रकृति की भी परवाह करती है।
- उन्होंने सभी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया कि वे भी जीव-जंतुओं और पर्यावरण के प्रति प्रेम और संवेदनशीलता विकसित करें।
जामनगर का भविष्य और स्वतंत्रता की शताब्दी
अनंत अंबानी ने भविष्य के प्रति अपने विश्वास को प्रकट करते हुए कहा:
- 2047, भारत की स्वतंत्रता की शताब्दी के अवसर पर, जामनगर की गरिमा और गौरव को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा किया।
- उन्होंने रिलायंस की जामनगर परियोजना को भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया।
Shri Anant Ambani, Director, Reliance Industries Limited talks about his love for animals and Vantara. He promises to fulfill his fathers dreams about Jamnagar while addressing employees in Jamnagar on the occasion of celebrating 25 years of Jamnagar refinery pic.twitter.com/44FNUkg43p
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) January 4, 2025
जामनगर में होगा टॉप AI इंफ्रास्ट्रक्चर
इस कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था, ‘जामनगर न सिर्फ ऑयल रिफाइनरी के लिए है, बल्कि आने वाले समय में यह कई अन्य क्षेत्रों में दुनिया के मैप पर होगा। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गीगा फैक्ट्री, दुनिया की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी, दुनिया का टॉप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल फैक्ट्री भी जामनगर में रहेगी। इतनी चीजें मिलकर एक प्लेटफॉर्म सेट करते हैं, जो अगले कई दशकों के लिए, आप सबके लिए और आपके बच्चों के लिए ग्रोथ का प्लेटफॉर्म होगा।’
Shri Mukesh D Ambani, Chairman and Managing Director, Reliance Industries Limited addressing employees in Jamnagar on the occasion of celebrating 25 years of Jamnagar refinery pic.twitter.com/pYfAd9Eqkb
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) January 3, 2025
औद्योगिक परियोजना से कहीं ज़्यादा है जामनगर रिफाइनरी
नीता अंबानी ने अपने संबोधन में कहा, ‘जामनगर रिफाइनरी एक औद्योगिक परियोजना से कहीं ज़्यादा है। यह भारत और दुनिया के लिए एक शक्तिशाली ऊर्जा केंद्र बनाने के धीरूभाई के सपने की अभिव्यक्ति है। हम आज जामनगर रिफ़ाइनरी की अविश्वसनीय यात्रा का जश्न मना रहे हैं, लेकिन यह धीरूभाई अंबानी को याद करने और उनका सम्मान करने का भी क्षण है, जिनकी दूरदर्शिता ने यह सब संभव बनाया।’
Smt Nita Ambani, Founder and Chairperson Reliance Foundation remembering Shri Dhirubhai Ambani while addressing employees and their families gathered to celebrate 25 years of Jamnagar Refinery pic.twitter.com/JukUhuJriw
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) January 3, 2025
‘जामनगर रिलायंस फैमिली का एक आभूषण’
आकाश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमने जामनगर में जिस एआई इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना शुरू किया है, वह न सिर्फ जामनगर को एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणी बनाएगा, बल्कि इसे दुनिया में टॉप रैंक पर भी रखेगा। मैं ईशा और अनंत के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की ग्रोथ के लिए साथ में काम करने के लिए कमिटेड हूं। जामनगर रिलायंस फैमिली का एक आभूषण है।’
Shri Akash Ambani, Director Reliance Industries Limited commits to develop AI infrastructure in Jamnagar – A Jewel of RIL family – in true spirit of Jamnagar in a short span of 24 months. Along with Ms. Isha and Shri Anant, he commits to work together for RIL’s growth pic.twitter.com/oqfJ77iB3M
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) January 2, 2025
‘दादाजी के दिल में बसता था यह सपना’
ईशा अंबानी ने कहा था, ‘आज हम जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने को सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो मैं अपने दादाजी की मौजूदगी को महूसस कर रही हूं और उन्हें बहुत मिस कर रही हूं। आज के जामनगर को देखकर मेरे दादाजी को बहुत गर्व होता होगा। यह रिफाइनरी उनका सपना थी और यह सपना उनके दिल में बसता था।’
Ms. Isha Ambani-Piramal, Director, Reliance Industries Limited addressing employees and their families gathered to celebrate 25 years of Jamnagar Refinery pic.twitter.com/A8qo9gOsge
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) January 2, 2025