भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का ऐलान किया है. इससे पहले आरबीआई फरवरी ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. इसके बाद अप्रैल और जून की मौद्रिक समीक्षा नीति में ब्याज दरें नहीं बढ़ाई गई थी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने जहां आम लोगों को ईएमआई में बड़ी राहत दी है वहीं इंडियन इकोनॉमी पर भी भरोसा जताया है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा करते हुए कहा कि भारत की ग्रोथ दुनिया के मुकाबले तेज बनी हई है.
RBI Governor to announce Monetary Policy decision today
Read @ANI Story | https://t.co/osCm4R0wSJ#RBI #RBIGovernor #ShaktikantaDas pic.twitter.com/i8NSgKEMfi
— ANI Digital (@ani_digital) August 10, 2023
एक ओर जहां ग्लोबल इकोनॉमी में उथल पुथल का दौर चल रहा है. वहीं भारत की बात करें तो ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ में इंडिया का योगदान 15 फीसदी के करीब बना हुआ है. यह एक पॉजिटिव संकेत है. शक्तिकांत दास के मुताबिक भारत की ग्रोथ में घरेलू डिमांड का अहम योगदान है.
#WATCH | RBI Governor Shaktikanta Das says "Our economy has continued to grow at a reasonable pace becoming the 5th largest economy in the world, contributing around 15% to global growth" pic.twitter.com/QKK2fJHsdu
— ANI (@ANI) August 10, 2023
इंडियन इकोनॉमी में है दम
दुनिया की तमाम दिग्गज रेटिंग एजेंसियों और ब्रोकरेज फर्म पहले की भारत की ग्रोथ पर भरोसा जता चुके है. अब आरबीआई ने भी अपनी स्टेटमेंट में कहा है कि भारत में ग्रोथ की अपार संभावनाएं है. दुनिया के पटल पर इंडियन इकोनॉमी तेजी से उभर रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक की स्टेटमेंट में कहा गया है कि भारत का कारपोरेट सेक्टर भी बेहतर स्थिति हैं, हालांकि इसे और बेहतर बनाया जा सकता है. कंपनियों का मुनाफा लगातार बढ रहा है. खासकर बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो इंडियन बैंक्स ने बीते तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है.
#WATCH | RBI Governor Shaktikanta Das says "Monetary Policy Committee decided unanimously to keep the Repo Rate unchanged at 6.50%" pic.twitter.com/138ppkCarB
— ANI (@ANI) August 10, 2023
विदेशी निवेशकों का बढ़ता भरोसा
किसी भी इकोनॉमी पर भरोसा तब होता है जब विदेश निवेशक उस देश पर भरोसा कर रहे हो, और भारत के साथ ये पॉजिटव संकेत देखने को मिल रहे हैं, आरबीआई के मुताबिक भारत में विदेशी निवेश तो बढ़ ही रहा है. साथ ही विदेशी निवेशकों का भरोसा भी भारत पर कायम है. विदेशी मुद्रा भंडार की बात करें तो आरबीआई ने साफ कर दिया है कि भारत बाहरी खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह समर्थ है.
बढ़ती महंगाई से चिंता
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने माना कि बढ़ती महंगाई चिंता का विषय है. दास के मुताबिक बीते कुछ महीनों से सब्जियों की कीमतों में इजाफा देखा गया है. इसका असर इंफ्लेशन पर देखा जा रहा है. महंगाई पर बोलते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि हमारी नजर ग्लोबल फूड कीमतों पर बनी हुई है. महंगाई को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है. बीते कुछ महीनो से सब्जियों खासकर टमाटर के दाम जिस तरह से बढ़े हैं वो वाकई चौकानें वाले है. हालांकि सरकार ने कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कई शहरों पर सरकारी दर पर सस्ते टमाटर मुहैया कराए हैं.