पेटीएम पर चल रहे संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब Paytm Payments Bank के खिलाफ Foreign Exchange Management Act के तहत एक केस रजिस्टर किया गया है. इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने कथित तौर पर इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट को पेटीएम की बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक में संदिग्ध उल्लंघनों की जांच करने को कहा था. ईडी ने कंपनी के ऑपरेशन की प्राइमरी जांच शुरू कर दी है.
RBI ने Paytm Payments Bank पर की सख्ती
भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी थीं.आरबीआई ने पेटीएम बैंक को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का निर्देश दिया था.
ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय
वहीं, आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई की किसी भी समीक्षा से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि यह निर्णय पीपीबीएल के कामकाज के व्यापक मूल्यांकन और ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है.
पेटीएम बैंक मुद्दे पर RBI जल्द एफएक्यू करेगा जारी
गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, कि भारतीय रिजर्व बैंक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. को लेकर ग्राहकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों के समाधान को लेकर इस सप्ताह एफएक्यू (बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची) जारी करेगा. उन्होंने कहा ” इसमें पीपीबीएल के ग्राहकों से संबंधित मामलों का स्पष्टीकरण होगा. हमारी प्राथमिकता है कि ग्राहकों को असुविधा न हो. ग्राहक हित और जमाकर्ताओं का हित हमारे लिए सर्वोपरि है”
Paytm App पर नहीं होगा कार्रवाई का प्रभाव
इसके अलावा आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे ने साफ तौर पर कहा है कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम ऐप बंद नहीं होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह नियामकीय कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंकके खिलाफ की है. इसे पेटीएम ऐप के साथ न जोड़ें. इस कार्रवाई का प्रभाव पेटीएम ऐप (Paytm App) पर नहीं होगा.
29 फरवरी से बैन हो जाएंगी सर्विसेज
पेटीएम ने कहा कि कंपनी रेगुलेटर के अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहेे हैं. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और उसके सहयोगी, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बारे में जानकारी देने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे. पेटीएम ने कहा कि हमें ईडी समेत कई रेगुलेटर और लीगल इंफोर्समेंट अथॉरिटी की ओर से इंफोर्मेशन जानकारी और स्पष्टीकरण देने के लिए कहा जा सकता है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये आदेश 29 फरवरी से प्रभावी हो जाएगा. पेटीएम पेमेंट बैंक के अंतर्गत वॉलेट और यूपीआई भी है. कंपनी की यूपीआई सर्विस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
पेटीएम के शेयरों में 45 प्रतिशत से अधिक की गिरावट
31 जनवरी के बाद से, पेटीएम के शेयरों में 45 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. इससे पेटीएम के निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.6 बिलियन डॉलर की कमी आई है. दोपहर 1.30 बजे के करीब यह शेयर 9.29 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.